दीपावली मार्केट: केईएम रोड के फुटपाथ दुकानदारों ने एक दिन पहले ही रोड पर जमाया कब्जा

 0
दीपावली मार्केट: केईएम रोड के फुटपाथ दुकानदारों ने एक दिन पहले ही रोड पर जमाया कब्जा

दीपावली मार्केट: केईएम रोड के फुटपाथ दुकानदारों ने एक दिन पहले ही रोड पर जमाया कब्जा

दीपावली पर यातायात सुगम करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा केईएम रोड पर वाहनों का प्रवेश पूर्णतया बंद कर दिया जाता है। तीन दिन तक इस रोड पर चौपहिया से लेकर दुपहिया वाहनों तक की आवाजाही बंद रहती है लेकिन यहां लोगों को पैर रखने की जगह ही नहीं मिल पाती है। इन दिनों केईएम रोड के हर कोने पर केवल दुकानदार और ग्राहक दिखते हैं। सड़क के बीचोंबीच फुटकर दुकानदार नजर आते हैं। फुटपाथ पर बैठे ये दुकानदार धनतेरस से दीपावली तक करीब 35 से 40 लाख का माल बेच देते हैं।

कोटगेट से लेकर सार्दुल सिंह सर्किल, स्टेशन रोड, तोलियासर भैरूंजी गली, अलख सागर रोड, रतन बिहारी मंदिर के आसपास इन फुटपाथ पर बैठने वाले दुकानदारों ने केईएम रोड पर दीपावली मार्केट को देखते हुए एक दिन पहले ही कब्जे जमा लिए। पुलिस प्रशासन धनतेरस से इस रोड पर केवल पैदल आने जाने वालों के प्रवेश देगा लेकिन इन दुकानदारों ने बुधवार रात से ही इन रास्तों पर कब्जे करने शुरू कर दिए। हालात यह थे कि रोड के बीचोबीच गुरुवार सुबह से ही लोगों ने अपनी दुकानें जमा​ ली। इसके लिए उन्होंने बुधवार की रात भी रास्ते पर गुजारी।

Diwali Market: Footpath vendors of KEM Road took over the road a day before.

To ease the traffic on Diwali, the traffic police completely closes the entry of vehicles on KEM Road. Movement of four-wheelers and two-wheelers remains closed on this road for three days, but people do not get a place to step here. These days, only shopkeepers and customers are seen on every corner of KEM Road. Retail shopkeepers are seen in the middle of the road. These shopkeepers sitting on the footpath sell goods worth about 35 to 40 lakhs from Dhanteras to Diwali.

The shopkeepers sitting on the footpaths from Kotgate to Sardul Singh Circle, Station Road, Toliasar Bhairunji Gali, Alakh Sagar Road, Ratan Bihari Mandir, took possession of the Diwali market on KEM Road a day before. The police administration will allow entry of only pedestrians on this road from Dhanteras, but these shopkeepers started occupying these roads from Wednesday night itself. The situation was such that people had set up their shops in the middle of the road since Thursday morning. For this he also spent Wednesday night on the road.