Facebook और Instagram पर नहीं नजर आएंगे विज्ञापन, नए प्लान के लिए Meta ले सकता है इतनी कीमत

 0
Facebook और Instagram पर नहीं नजर आएंगे विज्ञापन, नए प्लान के लिए Meta ले सकता है इतनी कीमत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

  Facebook और Instagram पर नहीं नजर आएंगे विज्ञापन, नए प्लान के लिए Meta ले सकता है इतनी कीमत

अगर आप भी मेटा के पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। बहुत जल्द इंस्टाग्राम फेसबुक पर आपको विज्ञापन गायब नजर आने वाले है। जी हां मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग इसी कड़ी में बहुत जल्द कुछ नए बदलाव पेश करने जा रहे हैं। जुकरबर्ग यूजर्स के लिए एड फ्री-सब्सक्रिप्शन प्लान लाने का एलान कर सकते हैं।

अगर आप भी मेटा के पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। बहुत जल्द इंस्टाग्राम, फेसबुक पर आपको विज्ञापन गायब नजर आने वाले हैं।

जी हां, मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग इसी कड़ी में बहुत जल्द कुछ नए बदलाव पेश करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुकरबर्ग यूजर्स के लिए एड फ्री-सब्सक्रिप्शन प्लान लाने का एलान कर सकते हैं। माना जा रहा है भारतीय यूजर्स के लिए एड फ्री-सब्सक्रिप्शन प्लान 2024 में ही पेश किए जा सकते हैं।

क्यों लाया जा रहा नया प्लान

दरअसल, मेटा द्वारा इस तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान का एलान यूरोपीय संघ (ईयू) में गोपनीयता नियमों के साथ लिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेटा को ग्लोबल लेवल पर मोनेटाइज किया जाने पर विचार किया जा रहा है।

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी डिजिटल व्यक्तिगत डेटा गोपनीयता अधिनियम का अनुपालन कर रही है। डेटा सुरक्षा से जुड़े नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए ही चर्चाएं भी होंगी। पेड सर्विस के लिए एड फ्री-सब्सक्रिप्शन प्लान का ट्रायल पहले यूरोपीय संघ में होगा। इसके बाद ही भारतीय यूजर्स के लिए इस तरह के प्लान को पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्लान मिड 2024 के या साल के अंत में पेश किया जा सकता है।

मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की खबरें सामने आ रही हों। इससे पहले भी Wall Street Journal ने मेटा के इस प्लान को लेकर रिपोर्ट किया था।

कितना होगा पेड प्लान का चार्ज

दरअसल,माना जा रहा है कि कंपनी मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम के एड फ्री सब्सक्रिप्शन के लिए 14 डॉलर ( करीब1165 रुपये) मंथली चार्ज कर सकती है। इस प्लान के साथ यूजर्स अपने डेटा की सुरक्षा के लिए सुनिश्चित रह सकेंगे।

Ads will not be visible on Facebook and Instagram, Meta can charge this much price for the new plan

If you also use Meta's popular platforms Instagram and Facebook, then this information can be useful for you. Very soon you are going to see ads disappearing on Instagram and Facebook. Yes, Meta CEO Mark Zuckerberg is going to introduce some new changes in this regard very soon. Zuckerberg can announce an ad-free subscription plan for users.

If you also use Meta's popular platforms Instagram and Facebook, then this information can be useful for you. Very soon you are going to see ads disappearing on Instagram and Facebook.

Yes, Meta CEO Mark Zuckerberg is going to introduce some new changes in this series very soon. If media reports are to be believed, Zuckerberg can announce an ad-free subscription plan for users. It is believed that ad-free subscription plans can be introduced for Indian users only in 2024.

Why is a new plan being brought

In fact, such subscription plans announced by Meta can be taken into account with the privacy rules in the European Union (EU). According to reports, Meta is being considered to be monetized at the global level.

If reports are to be believed, the company is complying with the Digital Personal Data Privacy Act. There will also be discussions to ensure compliance with the rules related to data security. The ad-free subscription plan for the paid service will be trialled first in the European Union. Only after this will this type of plan be introduced for Indian users. It is being told that the plan can be presented in mid-2024 or at the end of the year.

Let it be known that this is not the first time that such news is coming out. Even before this, Wall Street Journal had reported about this plan of Meta.

How much will the paid plan charge?

Actually, it is believed that the company can charge 14 dollars (about Rs 1165) monthly for ad free subscription of Instagram on mobile phones. With this plan, users will be able to be assured of the security of their data.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT