नवरात्रि-दिवाली से पहले ही फ्लिपकार्ट को लेकर आई अहम जानकारी, खरीदारी करने से पहले रखें ध्यान

 0
नवरात्रि-दिवाली से पहले ही फ्लिपकार्ट को लेकर आई अहम जानकारी, खरीदारी करने से पहले रखें ध्यान
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

भारत में फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है. फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट कई प्रकार के ऑफर लोगों के लिए लेकर आते हैं. इस क्रम में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट भी शामिल है. फ्लिपकार्ट की ओर से नवरात्रि और दिवाली के मौके पर बड़ी सेल का आयोजन किया जाता है. हालांकि, अब दिवाली और नवरात्रि से पहले ही फ्लिपकार्ट को लेकर अहम अपडेट आ चुका है. दरअसल, अमेरिका की कंपनी ने फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है.

फ्लिपकार्ट

खुदरा क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने अपनी भारतीय ई-कॉमर्स सहायक फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. वालमार्ट ने 31 जुलाई, 2023 तक छह महीने में अपने गैर-नियंत्रित हितधारकों से शेयर हासिल करने के लिए 3.5 अरब डालर (लगभग 28,953 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है. इससे साफ तौर पर फ्लिपकार्ट में वॉलमार्ट की हिस्सेदारी में भी इजाफा होगा.

वॉलमार्ट

खुदरा कंपनी ने अमेरिकी शेयर बाजार (यूएस एसईसी) को दी जानकारी में कहा कि इसके अलावा, इन छह महीनों के दौरान कंपनी को उसकी बहुलांश हिस्सेदारी वाली सहायक कंपनी फोनपे के लिए इक्विटी वित्तपोषण के नए चरण से 70 करोड़ डॉलर प्राप्त हुए. वॉलमार्ट ने बताया, 'छह महीनों के दौरान कंपनी ने फ्लिपकार्ट के कुछ गैर-नियंत्रित हितधारकों से शेयर हासिल करने और फोनपे के पूर्व गैर-नियंत्रित हितधारकों की देनदारी का निपटान करने के लिए 3.5 अरब डॉलर का भुगतान किया.'

फोनपे

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सौदे के बाद भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में वॉलमार्ट की हिस्सेदारी बढ़कर 80.5 प्रतिशत हो जाएगी. वहीं फोनपे एक डिजिटल भुगतान कंपनी है, जिससे वालमार्ट की बहुलांश हिस्सेदारी है. फोनपे के जरिए लोग ऑनलाइन लेनदेन को आसान बना सकता हैं. साथ ही फोनपे लोगों को यूपीआई के तहत भुगतान करने की भी सुविधा प्रदान करता है. भारत में फोनपे के भी काफी यूजर है और लोग ऑनलाइन लेनदेन के लिए इसका भी इस्तेमाल करते हैं.

Festival season has started in India. In the festival season, online shopping websites bring many types of offers to the people. E-commerce website Flipkart is also included in this sequence. Big sale is organized by Flipkart on the occasion of Navratri and Diwali. However, now before Diwali and Navratri, an important update has come about Flipkart. Actually, the American company has increased its stake in Flipkart.

Flipkart

American retail giant Walmart has increased its stake in its Indian e-commerce subsidiary Flipkart. Walmart has paid $3.5 billion (about Rs 28,953 crore) to acquire shares from its non-controlling stakeholders over six months to July 31, 2023. This will clearly increase Walmart's stake in Flipkart.

walmart

In addition, during these six months, the company received $700 million in fresh tranche of equity financing for PhonePe, its majority-owned subsidiary, the retail company said in a filing to the US Stock Exchange (US SEC). "Over the course of six months, the company paid $3.5 billion to acquire shares from certain non-controlling stakeholders of Flipkart and to settle liabilities of former non-controlling stakeholders of PhonePe," Walmart said.

phonepe

According to reports, after this deal, Walmart's stake in Indian e-commerce company Flipkart will increase to 80.5 percent. On the other hand, PhonePe is a digital payment company, in which Walmart has a majority stake. People can make online transactions easier through PhonePe. Along with this, PhonePe also provides the facility to people to make payments under UPI. PhonePe also has a lot of users in India and people also use it for online transactions.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT