पेमेंट बैंक पर रोक के बाद GPay, PhonePe के रास्ते पर Paytm! UPI करने से पहले जानें ये जरूरी बात

पेमेंट बैंक पर रोक के बाद GPay, PhonePe के रास्ते पर Paytm! UPI करने से पहले जानें ये जरूरी बात

पेमेंट बैंक पर रोक के बाद GPay, PhonePe के रास्ते पर Paytm! UPI करने से पहले जानें ये जरूरी बात

Paytm Payment Bank पर 15 मार्च के बाद बहुत सारी रोक लग गई हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से लिए गए फैसले के बाद पेटीएम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लेकिन आपको पहले ही साफ कर दें कि पेटीएम पेमेंट बैंक का संबंध यूपीआई पेमेंट से बिल्कुल नहीं है। इन सबके बावजूद आप आसानी से पेमेंट कर पाएंगे, लेकिन अब Paytm भी PhonePe और Google Pay के रास्ते पर चल पड़ा है।

Paytm को यूपीआई सर्विस देने के लिए Yes Bank और Axis Bank लाइव हो गए हैं। इसका इस्तेमाल करके कोई भी यूजर अब अपना यूपीआई बना सकता है। इसके लिए कुछ अलग से करने की जरूर नहीं होगी। आपको सिंपल वही प्रोसेस फॉलो करना होगा। ऐसा होने के बाद आपको यूपीआई आइडी में जरूर कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि जब भी आप पेमेंट करेंगे तो @ptyes या @ptaxis नजर आने वाला है।


जबकि इससे पहले ऐसा नहीं होता था। अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करके यूपीआई आइडी क्रिएट करते थे तो @paytm नजर आता था। लेकिन इस पर यूपीआई पहले की तरह ही चलता रहेगा। बीते कुछ महीनों में पेटीएम ऐप पर बहुत सारे बदलाव हुए हैं। जैसे आरबीआई ने 15 मार्च के बाद पेटीएम को नई एफडी करने पर भी रोक लगा दी है। यानी अब कोई भी यूजर ऑनलाइन एफडी नहीं कर पाएगा।

इतना ही नहीं, SBI और HDFC भी इसमें एंट्री कर सकते हैं। यानी अब इसकी मदद से भी यूपीआई आइडी क्रिएट हो पाएगी। इसके लिए पेटीएम ने कुछ ही समय में 4 बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है। 31 जनवरी को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर एक्टिविटी को रोकते हुए 29 फरवरी तक की डेडलाइन दी थी। हालांकि इसे बाद में बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया था। बता दें, फोनपे और गूगल पे की तरह ही पेटीएम भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर है और इसकी मदद से ही आप पेमेंट भी करते हैं।

After ban on payment bank, Paytm on the way to GPay, PhonePe! Know this important thing before doing UPI

There are many restrictions on Paytm Payment Bank after March 15. After the decision taken by the Reserve Bank of India, Paytm's troubles are showing no signs of diminishing. But let us make it clear to you in advance that Paytm Payment Bank is not at all related to UPI payment. Despite all this, you will be able to make payments easily, but now Paytm has also followed the path of PhonePe and Google Pay.

Yes Bank and Axis Bank have gone live to provide UPI service to Paytm. Using this, any user can now create their own UPI. There will be no need to do anything separately for this. You have to follow the same simple process. After this, you may definitely see some changes in the UPI ID. Because whenever you make a payment, @ptyes or @ptaxis is going to be visible.
Whereas this did not happen before. If you created UPI ID using Paytm, then @paytm would be visible. But on this UPI will continue to work as before. There have been a lot of changes on the Paytm app in the last few months. Like RBI has also banned making new FD to Paytm after March 15. That means now no user will be able to do FD online.

Not only this, SBI and HDFC can also enter it. This means that now UPI ID can be created with its help also. For this, Paytm has partnered with 4 banks in a short time. On January 31, RBI had stopped the activity on Paytm Payment Bank and given a deadline till February 29. However, it was later extended to March 15. Let us tell you, like PhonePe and Google Pay, Paytm is also a third party application provider and with its help you also make payments.