WhatsApp: मेटा जारी कर रहा नया अपडेट, एआई के साथ मिलेगा व्हाट्सएप अकाउंट पर ब्लू टिक

WhatsApp: मेटा जारी कर रहा नया अपडेट, एआई के साथ मिलेगा व्हाट्सएप अकाउंट पर ब्लू टिक

WhatsApp: मेटा जारी कर रहा नया अपडेट, एआई के साथ मिलेगा व्हाट्सएप अकाउंट पर ब्लू टिक

यदि आप भी WhatsApp Business अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। WhatsApp बिजनेस अकाउंट के लिए कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट जारी कर रही है. इसके अलावा कंपनी ब्लू टिक भी दे रही है। इन दोनों फीचर को सबसे पहले भारतीय यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। WhatsApp बिजनेस अकाउंट के लिए कंपनी कॉल सपोर्ट का फीचर भी रिलीज कर रही है।

मेटा ने कुछ दिन पहले ही अपने एआई मॉडल Llama-3 AI को WhatsApp के लिए रिलीज किया है जो कि फिलहाल कुछ ही यूजर को मिल रहा है। यह टूल चैटजीपीटी की तरह ही काम कर रहा है। इससे आप कई सारे सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा इसकी मदद से आप एआई फोटो भी बना सकते हैं।

अब इस मेटा एआई का सपोर्ट WhatsApp बिजनेस अकाउंट के लिए रिलीज किया जा रहा है। इसका फायदा यह होगा कि दिक्कत होने पर ग्राहकों को तुरंत समाधान मिल सकेगा। फिलहाल इस फीचर को भारत और सिंगापुर में रिलीज किया जा रहा है और जल्द ही ब्राजील में रिलीज होगा।

इंस्टाग्राम और फेसबुक के बाद अब WhatsApp यूजर्स को भी ब्लू टिक मिलेगा, हालांकि यह सिर्फ WhatsApp बिजनेस अकाउंट के लिए ही होगा। यह ब्लू टिक प्रोफाइल नेम के साथ ही दिखेगा। इस ब्लू टिक के जरिए ब्रांड के नकली और असली होने की पहचान होगी। फिलहाल ब्लू टिक WhatsApp चैनल पर दिख रहे हैं।

WhatsApp: Meta is releasing a new update, blue tick will be available on WhatsApp account with AI

If you also use WhatsApp Business account then there is good news for you. The company is releasing the support of Artificial Intelligence (AI) for WhatsApp Business Account. Apart from this, the company is also giving blue tick. Both these features will be released first for Indian users. The company is also releasing the feature of call support for WhatsApp Business Account.

Meta has released its AI model Llama-3 AI for WhatsApp a few days ago, which is currently available to only a few users. This tool is working just like ChatGPT. With this you can ask many questions. Apart from this, with its help you can also create AI photos.

Now the support of this Meta AI is being released for WhatsApp Business Account. The advantage of this will be that customers will get immediate solution in case of problem. Currently this feature is being released in India and Singapore and will soon be released in Brazil.

After Instagram and Facebook, now WhatsApp users will also get blue tick, although it will be only for WhatsApp Business Account. This blue tick will be visible along with the profile name. This blue tick will help in identifying whether the brand is fake or real. Currently, blue ticks are visible on WhatsApp channels.