इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप भी बना सकते हैं अपना E-Voter Id Card

 0
इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप भी बना सकते हैं अपना E-Voter Id Card
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप भी बना सकते हैं अपना E-Voter Id Card

लोकसभा आम चुनाव सिर पर है. शनिवार को ही चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयुक्त ने नए वोटर्स का भी अपनी प्रेस कॉफ्रेंस में जिक्र किया था. साथ ही, जिन लोगों ने अभी तक वोटर्स लिस्ट में अपना नाम नहीं जुड़वाया है, उनके लिए एक अंतिम मौका और दिया है. ताकि, वो भी लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकें. वोट देना एक अच्छे नागरिक की पहचान होती है. इसके लिए चाहिए कि आपके पास मतदाता पहचान पत्र हो. अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है, तो इसको प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. आप घर बैठे मतदाता पहचान पत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइये जानते हैं, कैसे अप्लाई किया जाता है वोटर आईडी कार्ड का आवेदन...

मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन एनरोलमेंट करना होता है. चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन किया जाता है. इस वेबसाइट पर देश में होने वाले हर इलेक्शन की प्रोसेस की सारी जानकारी है. आगामी चुनाव के कार्यक्रम से लेकर मतदाता लिस्ट तक, सब कुछ यहां देखने को मिलेगा.


ऐसे करें आवेदन -

ई-वोटर आईडी कार्ड के समझिए बिंदुवार इन निर्देशों को -
सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर जाएं.
यहां आपको नया अकाउंट बनाना होगा. इसके लिए वोटर सर्विसेज पोर्टल पर जाएं. अपने मोबाइल नंबर का प्रयोग करें.
मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, जिसे आप स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स में सबमिट करें.
अब आप यहां पासवर्ड सेट करें, बस फिर बन गया आपका अकाउंट.
इसके बाद वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा. फिर न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा.
यहां आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी, कुछ जरूरी डॉक्युमेंट भी अपलोड करने पड़ेंगे. इन दस्तावेजों में कोई भी एड्रेस प्रूफ, कोई भी एज प्रूफ और आपकी फोटो होनी चाहिए. ये प्रक्रिया करने के बाद सबमिट का बटन दबाएं.
इसके बाद आपको अपनी ई-मेल आईडी पर एक वोटर आईडी पेज का लिंक मिलेगा. इससे आप एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.
एक हफ्ते से एक महीने के भीतर आपके दिए हुए पते पर आपका Voter ID Card आ जाएगा.

You can also make your E-Voter ID Card by following these easy steps.

Lok Sabha general elections are round the corner. The Election Commission has announced the election dates on Saturday itself. The Election Commissioner had also mentioned the new voters in his press conference. Also, one last chance has been given to those who have not yet added their names to the voters list. So that, they too can participate in this great festival of democracy and exercise their right to vote. Voting is the mark of a good citizen. For this you must have a voter identity card. If you do not have Voter ID, you can also apply online to get it. You can apply for Voter ID card sitting at home. Let us know how to apply for Voter ID card...

To get a Voter ID card, first of all one has to do online enrollment. Registration is done first by visiting the official website of the Election Commission. This website has all the information about the process of every election taking place in the country. From the upcoming election program to the voter list, everything will be seen here.


Apply like this -

Understand these instructions point wise for e-Voter ID card -
First of all go to the official website of Election Commission of India https://eci.gov.in/.
Here you will have to create a new account. For this go to Voter Services Portal. Use your mobile number.
OTP will be received on the mobile number, which you submit in the box given on the screen.
Now set the password here, your account is now created.
After this you will have to log in to the website. Then the option of new voter registration will appear.
Here you will be asked for some details, some important documents will also have to be uploaded. These documents should contain any address proof, any age proof and your photograph. After doing this process, press the submit button.
After this you will get a link to a Voter ID page on your e-mail ID. With this you can track the application status.
Your Voter ID Card will arrive at your given address within a week to a month.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT