बिना इंटरनेट और नेटवर्क के 5 किलोमीटर तक बात करवा सकते हैं ये Walkie Talkie, जानें कीमत और फीचर्स

 0
बिना इंटरनेट और नेटवर्क के 5 किलोमीटर तक बात करवा सकते हैं ये Walkie Talkie, जानें कीमत और फीचर्स
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

आजकल बड़े घरों में सिक्योरिटी गार्ड्स के पास या फिर जिन लोगों के बिजनेस हैं वो अपने कर्मचारियों से बातचीत करने के लिए Walkie Talkie का इस्तेमाल करते हैं. दरअसल इसे इस्तेमाल करने के लिए ना ही इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, ना ही नेटवर्क की जरूरत पड़ती है और ना ही किसी रिचार्ज प्लान की जरूरत पड़ती है. आपको अगर लगता है कि ये काफी महंगे होते हैं तो आप गलत हैं.

वो कुछ साल पहले के बात हुआ करती थी जब Walkie Talkie को खरीदना आपके बजट से बाहर चला जाता था, हालांकि अब आपको इसे खरीदने के लिए बजट बनाने की जरूरत नहीं है. आप बेहद ही किफायती कीमत में इसे खरीद सकते हैं. अगर आपको भी अपने घर की सिक्योरिटी के लिए या बच्चों के लिए Walkie Talkie खरीदना है तो आज हम आपके लिए इनका बेहद ही किफायती और तगड़ा ऑप्शन लेकर आए हैं.

कौन सा है ये Walkie Talkie

असल में जिस Walkie Talkie के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम इसका नाम इसका नाम Maizic Walkie Talkie UHF Emergency Alarm, Flash Light, Long Range Communication (Black) है जिसे ग्राहक अमेजन से खरीद सकते हैं. इसे खरीदने के लिए आपको तकरीबन 1,939 रुपये खर्च करने पड़ते हैं और इसमें दो यूनिट्स आपको दिए जाते हैं जिनकी रेंज बेहतरीन होती है. अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसकी खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Nowadays, security guards in big houses or people who have business use Walkie Talkie to talk to their employees. Actually, to use it neither internet is required, nor network is required nor any recharge plan is required. If you think that they are very expensive then you are wrong.


It used to be a matter of few years back when buying a Walkie Talkie used to go out of your budget, however now you do not need to make a budget to buy it. You can buy it at a very affordable price. If you also want to buy Walkie Talkie for the security of your home or for children, then today we have brought a very economical and strong option for you.

Which is this Walkie Talkie

Actually the name of the Walkie Talkie we are talking about is Maizic Walkie Talkie UHF Emergency Alarm, Flash Light, Long Range Communication (Black), which customers can buy from Amazon. To buy it, you have to spend around Rs 1,939 and in this you are given two units whose range is excellent. If you are also planning to buy it, then today we are going to tell you about its features.

Apart from this, there are many Walkie Talkie options available in the market, which also includes RFV1 UHF 400-470Mhz Walkie Talkie Long Range Two Way Radio Set 16 Channels, which customers can buy from Amazon for just Rs 2,349.

Not only this Ele'espirit UV5R Professional FM Transceiver | Long Standby Time is also available in the market, which costs Rs 2,899. You can buy all these according to your budget and requirement.

what is the specialty

Not only do you get a controller switch in it, it is also completely waterproof so that you do not have to worry about it while going on adventure. In this you get an indicator as well as an LED flash light which is very powerful. Along with Walkie Talkies, chargers are also given to the customers, by placing them on which their batteries can be charged and can be used easily. It can be used in a range of approximately 2-5 kilometers.

इसके अलावा भी मार्केट में कई Walkie Talkie के ऑप्शन मौजूद हैं जिनमें RFV1 UHF 400-470Mhz Walkie Talkie Long Range Two Way Radio Set 16 Channels भी शामिल है जिसे ग्राहक अमेजन से महज 2,349 रुपये में खरीद सकते हैं. 

इतना ही नहीं Ele'espirit UV5R Professional FM Transceiver | Long Standby Time भी मार्किट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 2,899 रुपये है. ये सभी आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं.  

क्या होती है खासियत 

इसमें आपको कंट्रोलर स्विच तो मिल ही जाता है, साथ ही साथ ये पूरी तरह से वॉटर प्रूफ है जिससे आपको एडवेंचर पर जाने के दौरान इनकी फ़िक्र करने की जरूरत ना पड़े. इनमें आपको इंडिकेटर मिल जाता है साथ ही साथ एक एलईडी फ्लैश लाइट भी आपको इसमें देखने के लिए मिल जाती है जो बेहद ही दमदार रहती है. Walkie Talkies के साथ ग्राहकों को चार्जर भी दिया जाता है जिनपर रख कर इनकी बैटरी को चार्ज किया जा सकता है और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे तकरीबन 2-5 किलोमीटर की रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है. 

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT