अब इस नेता ने सनातन धर्म को लेकर दिया विवादित बयान, बोले - ‘HIV से हो सनातन धर्म की तुलना’

 0
अब इस नेता ने सनातन धर्म को लेकर दिया विवादित बयान, बोले - ‘HIV से हो सनातन धर्म की तुलना’
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

अब इस नेता ने सनातन धर्म को लेकर दिया विवादित बयान, बोले - ‘HIV से हो सनातन धर्म की तुलना’

नई दिल्ली।  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद अब डीएमके सांसद ए राजा ने विवादित बयान दिया है। डीएमके एमपी ए राजा ने अपने बयान में सनातन धर्म की तुलना HIV से की है। साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बहस के लिए खुली चुनौती दी है।

समाज के लिए HIV का काम करता है सनातन धर्म
ए राजा ने सनातन धर्म विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उदयनिधि ने जो भी बोला है, वो काफी कम है। उन्होंने सिर्फ मलेरिया और डेंगू कहा है, लेकिन ये ऐसी बीमारी नहीं हैं जिन्हें समाज में घिनौना कहा जाता है।अगर आपको सनातन को परिभाषित करना है तो आप एचआईवी को देखिए, समाज के लिए सनातन ऐसा ही काम करता है।

उन्होंने आगे कहा, “अगर प्रधानमंत्री बैठक बुलाएं और मुझे अनुमति दें तो मैं सभी कैबिनेट मंत्रियों को जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैं समझाऊंगा कि 'सनातन धर्म' कौन सा है, उसके बाद आप निर्णय करें…”ए राजा ने आगे कहा पीएम को भी सनातन धर्म का पालन करना चाहिए और विदेशी दौरों पर नहीं जाना चाहिए। दिल्ली में एक करोड़ लोगों को बुलाएं, शंकराचार्य को भी बैठाएं और अपने सभी हथियारों को छोड़ दें।

भाजपा ने किया पलटवार
डीएमके सांसद के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा, “ उदयनिधि स्टालिन के बाद, अब डीएमके के ए राजा हैं, जो सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं... यह और कुछ नहीं बल्कि शुद्ध घृणास्पद भाषण है, जो भारत की 80% आबादी को निशाना बनाता है, जो सनातन धर्म का पालन करते हैं।

Now this leader gave a controversial statement about Sanatan Dharma, said - 'Sanatan Dharma should be compared to HIV'

New Delhi. DMK MP A Raja has now given a controversial statement after the statement of Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin's son and Sports Minister Udhayanidhi Stalin in Tamil Nadu government. DMK MP A Raja has compared Sanatan Dharma to HIV in his statement. Along with this, Union Home Minister Amit Shah has been given an open challenge for debate.

Sanatan Dharma works for the society against HIV
Commenting on the Sanatan Dharma controversy, A. Raja said that whatever Udhayanidhi has said is very little. He has only mentioned Malaria and Dengue, but these are not the diseases which are called heinous in the society. If you want to define Sanatan then you look at HIV, Sanatan does the same thing for the society.

He further said, “If the Prime Minister calls a meeting and allows me, I am ready to answer all the cabinet ministers. I will explain what is 'Sanatan Dharma', after that you decide…” A Raja further said that PM should also follow Sanatan Dharma and should not go on foreign tours. Call one crore people to Delhi, make Shankaracharya also sit and leave all your weapons.

BJP hit back
After this statement of DMK MP, Bharatiya Janata Party has retaliated. BJP leader Amit Malviya wrote on Twitter, “After Udhayanidhi Stalin, it is now A Raja of DMK, who is defaming Sanatan Dharma… This is nothing but pure hate speech, which offends 80% of India’s population. Targets those who follow Sanatan Dharma.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT