नौकरी लगाने के नाम पर 21 हजार रुपए ठगे,डाटा ऑपरेटर का नियुक्ति पत्र दिया,3 बार में ली रकम

 0
नौकरी लगाने के नाम पर 21 हजार रुपए ठगे,डाटा ऑपरेटर का नियुक्ति पत्र दिया,3 बार में ली रकम
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

नौकरी लगाने के नाम पर 21 हजार रुपए ठगे,डाटा ऑपरेटर का नियुक्ति पत्र दिया,3 बार में ली रकम ली

अलवर शहर के NEB थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड निवासी 28 साल के युवक जोगेंद्र सिंह से नौकरी लगाने के नाम पर 21 हजार 500 रुपए ठग लिए। नौकरी का विज्ञापन देकर ठगी की शुरुआत हुई। अब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

युवक जाेगेंद्र सिंह ने बताया कि उसने अखबार में जियो कंपनी के नाम से वर्क फ्रॉम होम का एक जॉब देखा था। विज्ञापन में दिए नंबर पर फोन किया था। सामने से जवाब मिला कि पहले 1550 रुपए फाइल चार्ज लगेंगे। मैंने फाइल चार्ज के पैसे जमा करा दिए।

उसके बाद मुझे जॉब ऑफर लेटर व आईडी दी गई। फिर कहा कि 8 हजार 650 रुपए खाते में डालिए। यह नौकरी की प्रक्रिया है। इसमें से 150 रुपए काटकर वापस दे देंगे। पैसे डालने के बाद वापस 12 हजार 500 मांगे। यह रकम भी डाल दी। लेकिन उसके बाद भी 15000 रुपए की मांग की।

तब मुझे शक हुआ। इस तरह मुझसे 21 हजार 500 रुपए ठग लिए गए। अब इसकी पूरी रिपोर्ट पुलिस को दी है। आवश्यक दस्तावेज व कागज भी पुलिस को उपलब्ध करा दिए हैं।

21 thousand rupees cheated in the name of employment: given appointment letter of data operator, took amount in 3 times

21 thousand 500 rupees were cheated from Jogendra Singh, a 28-year-old youth resident of 60 feet road of NEB police station area of Alwar city, in the name of getting a job. The fraud started by giving job advertisement. Now a report has been lodged in the police station.

Youth Jagendra Singh told that he had seen a work from home job in the name of Jio Company in the newspaper. Called the number given in the advertisement. The reply received from the front was that first a file charge of Rs 1550 would be levied. I deposited the file charge money.

After that I was given a job offer letter and ID. Then said to deposit Rs 8 thousand 650 in the account. This is the process of the job. We will deduct Rs 150 from this and give it back. After depositing the money he asked for Rs 12,500 back. This amount was also deposited. But even after that he demanded Rs 15,000.

Then I became suspicious. In this way I was defrauded of Rs 21,500. Now the full report has been given to the police. Necessary documents and papers have also been made available to the police.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT