असम की महिला का दिल्ली से किया अपहरण, एक महीने तक बंधक बनाया, फिर राजस्थान में बेचा,जनिए क्या है मामला?

 0
असम की महिला का दिल्ली से किया अपहरण, एक महीने तक बंधक बनाया, फिर राजस्थान में बेचा,जनिए क्या है मामला?

असम की महिला का दिल्ली से किया अपहरण, एक महीने तक बंधक बनाया, फिर राजस्थान में बेचा,जनिए क्या है मामला?

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं में एक महिला को बेचने का मामला सामने आया है। असम की रहने वाली महिला (35) को दो व्यक्ति बहला-फुसलाकर सूरजगढ़ ले आए। इसके बाद दो लोगों ने महिला को एक मकान में बंधक बना रखा था। दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट भी की। इसके बाद दोनों युवकों ने महिला को 40 हजार रुपए में बेच दिया। जैसे-तैसे वह वहां से बच-बचाकर भाग निकली। महिला अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल, पुलिस ने मामले को लेकर किसी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

दिल्ली में काम करती है महिला
जानकारी के अनुसार, सूरजगढ़ में एक महिला लावारिस हालत में मिली। महिला ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उसे सूरजगढ़ में एक मकान में बंधक बना रखा गया था, जहां से वह अपनी जान बचाकर भाग निकली। महिला ने बताया कि वह असम के होबाईपुर की रहने वाली है और आलोकबाड़ी में एक कंपनी में दवा पैकिंग का काम करती है। पिछले महीने 8 अगस्त को वह रोजाना की तरह ट्रेन में बैठकर आलोकबाड़ी जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन में उसे एक व्यक्ति मिला। उसने कहा कि वह उसे छोड़ देगा।

इसके बाद उसे क्या हुआ, पता नहीं, लेकिन जब उसने आंख खोली तो वह दिल्ली में थी। दिल्ली में उसी व्यक्ति के साथ दो और व्यक्ति थे। उन्होंने कुछ दिन दिल्ली में रखने के बाद उसे झुंझुनूं के एक व्यक्ति को 40 हजार रुपए में बेच दिया। दो दिन पहले उसे सूरजगढ़ लाया गया, जहां एक मकान में बंधक बना रखा था। चार दिन पहले महिला से मारपीट की गई।

बंगाली में कर रही है बात
लोगों ने बताया कि महिला बंगाली भाषा में बोल रही है। किसी के समझ में नहीं आने पर बंगाली जानने वाले युवक तपन सेन को बुलाया गया। उसने महिला की कही गई बात को हिंदी में अनुवाद करके मीडिया को सारी बात बताई।

एएसआई हवासिंह चोपड़ा ने बताया कि महिला को लेकर जानकारी मिली थी। मौके पर जाकर महिला का इलाज करवाया गया। वह यहां की भाषा को नहीं समझती है। उसे बांग्ला के अलावा कुछ नहीं आता। इसलिए दुभाषिया के जरिए उसने कहा है कि वह अपना इलाज कराने के बाद ही रिपोर्ट पेश करेगी। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Assam woman kidnapped from Delhi, held hostage for a month, then sold in Rajasthan, know what is the matter?

Jhunjhunu A case of selling a woman has come to light in Jhunjhunu, Rajasthan. The woman (35), resident of Assam, was lured by two persons and brought to Surajgarh. After this, two people had kept the woman hostage in a house. Both the youths also assaulted him. After this, both the youths sold the woman for Rs 40 thousand. Somehow she managed to escape from there. The woman is admitted in the hospital. At present, the police have not filed any report regarding the matter.

woman working in delhi
According to the information, a woman was found abandoned in Surajgarh. The woman told media persons that she was held hostage in a house in Surajgarh, from where she escaped to save her life. The woman told that she is a resident of Hobaipur, Assam and works in medicine packing in a company in Alokbari. Last month, on August 8, she was going to Alokbari by train as usual. Meanwhile, he found a person in the train. He said that he would leave her.

I don't know what happened to her after this, but when she opened her eyes she was in Delhi. There were two more persons with the same person in Delhi. After keeping it in Delhi for a few days, he sold it to a person from Jhunjhunu for Rs 40 thousand. Two days ago he was brought to Surajgarh, where he was held hostage in a house. The woman was assaulted four days ago.

talking in bengali
People told that the woman is speaking in Bengali language. When no one understood, Tapan Sen, a young man who knew Bengali, was called. He translated what the woman said into Hindi and told the entire story to the media.

ASI Havasingh Chopra said that information was received about the woman. The woman was treated on the spot. She doesn't understand the language here. He knows nothing but Bengali. Therefore, through the interpreter, she has said that she will submit the report only after getting her treatment. Further action will be taken only after receiving the report.