संसद में बवाल करने वाले मास्टरमाइंड ललित का बड़ा खुलासा, हमले के बाद क्यों गया था राजस्थान

 0
संसद में बवाल करने वाले मास्टरमाइंड ललित का बड़ा खुलासा, हमले के बाद क्यों गया था राजस्थान
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

संसद में बवाल करने वाले मास्टरमाइंड ललित का बड़ा खुलासा, हमले के बाद क्यों गया था राजस्थान

संसद में 13 दिसम्बर को हुए बवाल के बाद दिल्ली पुलिस ने अब तक कई आरोपी अरेस्ट कर लिए हैं। उनको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है। इस बीच राजस्थान को लेकर भी बड़ा घटनाक्रम सामने आ रहा है। मास्टर माइंड ललित मोहन झा का राजस्थान से कनेक्शन सामने आया है।

ललित मोहन झा इस पूरे केस का मास्टरमांइड
दरअसल ललित मोहन झा ने कल रात दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने में सरेंडर किया है। उसके साथी मोहन को भी पकडा गया है। प्रांरभिक जांच में यह सामने आया है कि ललित मोहन झा इस पूरे केस का मास्टरमांइड था। हंगामा और बवाल कैसे करना है, क्या नारे लगाने है और किस तरह से स्मोक गन का यूज करना है। उसके बाद सबूत किस तरह से मिटाए जाने हैं। इसके बारे में भी ललित मोहन झा ने सब कुछ पहले ही डिसाइड कर लिया था।

ललित झा दोस्त के पास आया था नागौर
13 दिसम्बर को दोपहर में संसद में हंगामा होने के बाद ललित के साथियों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया था और उसके कुछ देर के बाद ही ललित बस में बैठ कर राजस्थान के नागोर में रहने वाले अपने दोस्त के पास आ गया। दोस्त मोहन लाल के पास कुछ देर ठहरा और उसके बाद मोहन ने उसे एक होटल में ठहरा दिया। होटल में ठहरने के बाद ललित ने अपने और अपने कुछ साथियों के मोबाइल फोन डिस्पोज कर दिए। सिमें तोड़ दी। लेकिन जब दबाव बढ़ने लगा तो उसने खुद ही सरेंडर कर दिया। अब दिल्ली पुलिस नागौर आने की तैयारी में है।

पांचों आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में अब तक सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम, अमोल शिंदे, ललित झा समेत अन्य लोग अरेस्ट किए गए हैं। इनकी उम्र उम्र पच्चीस साल से चालीस साल के बीच है।

Big revelation of Lalit, the mastermind who created ruckus in Parliament, why he went to Rajasthan after the attack

After the uproar in Parliament on December 13, Delhi Police has so far arrested many accused. He has been produced in the court and taken on remand and investigation is going on. Meanwhile, a big development is also coming to light regarding Rajasthan. Mastermind Lalit Mohan Jha's connection with Rajasthan has come to light.

Lalit Mohan Jha is the mastermind of this entire case.
Actually Lalit Mohan Jha surrendered last night at Dutva Path police station in Delhi. His associate Mohan has also been arrested. Preliminary investigation has revealed that Lalit Mohan Jha was the mastermind of this entire case. How to create ruckus, what slogans to raise and how to use the smoke gun. How is the evidence to be destroyed after that? Lalit Mohan Jha had already decided everything about this also.

Lalit Jha had come to Nagaur to meet his friend.
After the uproar in the Parliament on the afternoon of 13th December, Lalit's associates were caught by the Delhi Police and shortly thereafter, Lalit boarded a bus and came to his friend living in Nagore, Rajasthan. The friend stayed with Mohan Lal for some time and after that Mohan made him stay in a hotel. After staying in the hotel, Lalit disposed of his and some of his companions' mobile phones. Broke the sim. But when the pressure started increasing, he surrendered himself. Now Delhi Police is preparing to come to Nagaur.

All five accused arrested
So far, Sagar Sharma, Manoranjan D, Neelam, Amol Shinde, Lalit Jha and others have been arrested in this case. Their age is between twenty-five to forty years.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT