जब संसद में हुआ बवाल, तब क्या कर रहे थे राहुल गांधी? कांग्रेस नेता ने जारी की तस्वीर

 0
जब संसद में हुआ बवाल, तब क्या कर रहे थे राहुल गांधी? कांग्रेस नेता ने जारी की तस्वीर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

जब संसद में हुआ बवाल, तब क्या कर रहे थे राहुल गांधी? कांग्रेस नेता ने जारी की तस्वीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Rahul Gandhi in Parliament। देश के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले संसद भवन में बुधवार को बड़ी चूक का मामला सामना आया है। लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो युवक सागर शर्मा और मनोरंजन डी.सदन के भीतर कूदे और उन्होंने जूतों में छिपाकर ले जाए गए एक कलर स्मोक क्रैकर के जरिये हल्के पीले रंग का धुआं उड़ाकर पूरे देश को स्तब्ध कर दिया।

राहुल गांधी की वायरल हो रही वीडियो 
दोनों आरोपियों को सांसदों ने पकड़ा। इसके बाद दोनों को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। इस घटना को लेकर कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। जब यह घटना घटी तो उस दौरान राहुल गांधी सदन के अंदर मौजूद थे।

दर्शक दीर्घा की ओर देख रहे थे राहुल गांधी 
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा,"जब संसद में अफरातफरी फैली थी, जननायक सीना तानकर खड़े थे।"

तस्वीर में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी खड़े होकर दर्शक दीर्घा की ओर देख रहे हैं, जहां दोनों आरोपियों ने सदन में प्रवेश किया था।

आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक,  आरोपियों के खिलाफ स्पेशल सेल में 120B यानी आपराधिक साजिश रचने और यूएपीए (UAPA) लगाया है। सूत्रों के अनुसार, देर रात दिल्ली पुलिस ने शिकायत की फाइल तैयार कर कैबिनेट सचिव के पास भेज दी। वहां से अनुमति मिलने के बाद ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

तानाशाही नहीं चलेगी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे युवक 
घटना के दौरान सदन में मौजूद सांसदों ने आपबीती बताई कि दोनों युवक तानाशाही नहीं चलेगी... जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन स्पष्ट नहीं सुनाई दे रहा था। दोनों युवक अपने जूते में कलर स्मोक लेकर गये थे। संसद में उत्पन्न परिस्थितियों ने कुछ पल के लिए 13 दिसंबर 2001 की घटना की याद दिला दी।

What was Rahul Gandhi doing when there was uproar in Parliament? Congress leader released photo

Digital Desk, New Delhi. Rahul Gandhi in Parliament. A case of major lapse has come to light in the Parliament House, which is said to be the safest in the country, on Wednesday. Two youths, Sagar Sharma and Manoranjan D., jumped into the House from the audience gallery in the Lok Sabha and shocked the entire nation by blowing light yellow smoke through a colored smoke cracker which they carried hidden in their shoes.

Video of Rahul Gandhi going viral
Both the accused were caught by the MPs. After this both were handed over to the security personnel. Many videos and pictures regarding this incident are going viral on social media, meanwhile a picture of Congress leader Rahul Gandhi is also going viral. Rahul Gandhi was present inside the House when this incident occurred.

Rahul Gandhi was looking towards the audience gallery
Congress leader Supriya Shrinet has shared Rahul Gandhi's picture on social media. While sharing the photo, he also wrote the caption, "When there was chaos in the Parliament, the public leaders were standing with their chests held high."

It can be seen in the picture that Rahul Gandhi is standing and looking towards the audience gallery, where both the accused had entered the House.

Case registered against the accused under UAPA
According to the information, Section 120B i.e. criminal conspiracy and UAPA have been imposed against the accused in the Special Cell. According to sources, late night Delhi Police prepared the complaint file and sent it to the Cabinet Secretary. Only after getting permission from there, a case will be registered under relevant sections.

The youth were using words like dictatorship will not work
The MPs present in the House during the incident narrated their ordeal that both the youths were using words like dictatorship will not work... but could not be heard clearly. Both the youths had carried colored smocks in their shoes. The circumstances arising in Parliament reminded for a moment the incident of 13 December 2001.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT