राजस्थान के नए CM व दोनों डिप्टी सीएम कल लेंगे शपथ… PM मोदी, शाह और नड्डा करेंगे शिरकत

 0
राजस्थान के नए CM व दोनों डिप्टी सीएम कल लेंगे शपथ… PM मोदी, शाह और नड्डा करेंगे शिरकत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

राजस्थान के नए CM व दोनों डिप्टी सीएम कल लेंगे शपथ… PM मोदी, शाह और नड्डा करेंगे शिरकत

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल पर आयोजित होगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिए भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा जा रहा है। अल्बर्ट हॉल के सामने मुख्य मंच बनाया जा रहा है। 

वहीं, दोनों तरफ दो अन्य मंच बनाए जा रहे हैं। जहां विशेष आमंत्रित सदस्यों और नव निर्वाचित विधायकों के बैठने की व्यवस्था होगी। शपथ ग्रहण समारोह के लिए भाजपा ने प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भिजवाया है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देश दिए।

सीएस उषा शर्मा आज लेंगी बैठक
इधर, शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा आज अधिकारियों की बैठक लेंगी। इससे पहले पीएम के इस दौरे को लेकर बुधवार को भी मुख्य सचिव उषा शर्मा ने अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसमें मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों से सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा एवं सफाई व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की थी। अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव को अवगत कराया था। सीएस शर्मा ने प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के आवागमन के रूट प्लान, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, फायर फाइटिंग सिस्टम और संचार व्यवस्था को लेकर भी सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए थे।

Rajasthan's new CM and both Deputy CMs will take oath tomorrow... PM Modi, Shah and Nadda will attend.

In Rajasthan, the swearing-in ceremony of Chief Minister Bhajanlal Sharma and both Deputy CMs Diya Kumari and Premchand Bairwa will be held at Albert Hall on Friday at 11.15 am. Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah and BJP national president JP Nadda will also attend the ceremony. Invitations are being sent to the Chief Ministers and Deputy Chief Ministers of BJP ruled states for the program. The main stage is being built in front of Albert Hall.

At the same time, two other platforms are being built on both sides. Where there will be seating arrangements for special invited members and newly elected MLAs. BJP has sent invitations to lakhs of workers of the state for the swearing-in ceremony. During this time, workers from different areas of the state will participate in the swearing-in program. BJP State President CP Joshi gave guidelines related to the program.

CS Usha Sharma will take meeting today
Here, Chief Secretary Usha Sharma will hold a meeting of officials today regarding preparations for the swearing-in. Earlier on Wednesday also, Chief Secretary Usha Sharma had held a meeting of officials regarding this visit of PM. In which the Chief Secretary had discussed in detail various points including security, traffic, medical and sanitation arrangements with senior officials of various departments. The officers had informed the Chief Secretary about the preparations related to their respective departments. CS Sharma had given instructions to make tight security arrangements during the Prime Minister's visit. He had also given necessary instructions to the concerned officials regarding the route plan for the Prime Minister's travel, emergency medical arrangements, fire fighting system and communication arrangements.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT