मोदी सरकार की यह योजना है बड़े काम की, 436 रुपये में सेफ हो जाता है परिवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्‍ता में आने के बाद से ही ऐसी योजनाएं लेकर आ रहे हैं, जिससे गरीब लोगों को फायदा हो. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति योजना की शुरुआत सरकार की तरफ से की गई थी. लोगों को इससे काफी फायदा हो रहा है.

 0
मोदी सरकार की यह योजना है बड़े काम की, 436 रुपये में सेफ हो जाता है परिवार

अक्‍सर यह कहा जाता है कि इंश्‍योरेंस जैसी चीजें केवल मध्‍यम और उच्‍च वर्ग के लोगों के लिए बनी हैं. इसका देश के गरीब और कमजोर तबके से कोई लेना देना नहीं है. लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना’ (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana) काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के माध्‍यम से महज 436 रुपये सालाना खर्च करके लोग दो लाख रुपये के टर्म इंश्‍योरेंस का लाभ उठा सकते हैं. योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. पिछले आठ सालों में बड़ी संख्‍या में लोग इसके साथ जुड़े हैं ताकि अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा दे सकें.

  • कौन कर सकता है अप्‍लाई?

    प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना का लाभ भारत का कोई भी नागरिक उठा सकता है, लेकिन उसकी उम्र 18 साल से ऊपर और 50 साल से कम होना अनिवार्य है. यह पॉलिसी 55 साल की उम्र तक चलती है.
  • प्रति माह कितनी रकम देनी होगी?

    प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना के लिए अप्‍लाई करने वाले नागरिक को प्रति वर्ष 436 रुपये की रकम खर्च करनी होगी.
  • क्‍या होता है टर्म प्‍लान?

    टर्म प्‍लान के तहत किसी शख्‍स की अकाल मृत्‍यु होने की स्थिति में उसके परिवार को बीमा की तय राशि मिल जाती है. चाहे मृत्‍यु की वजह कुछ भी हो, निश्चित राशि का भुगतान मृतक के परिवार को किया जाता है.
  • जीवन ज्‍योति योजना से क्‍या होगा फायदा?

    प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा पॉलिसी लेने वाले धारकों को, अगर उनकी मृत्‍यु समय से पहले हो जाती है तो उनके परिवार को सहायता के लिए दो लाख रुपये की राशि का भुगतान किया जाता है. हालांकि इस दौरान वो ठीक ठाक रहता है तो फिर कोई भुगतान नहीं किया जाता है.
  • प्रीमियम नहीं दिया तो क्‍या होगा?

    प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना का प्रीमियम साल में एक बार दिया जाता है. प्रीमियम का भुगतान होने पर लाभार्थी को एक जून से 31 मई तक का जीवन बीमा दिया जाता है. किश्‍त का भुगतान नहीं करने की स्थिति में पॉलिसी खत्‍म हो जाती है.

  • कैसे करें अप्‍लाई?

    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन देते वक्‍त आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है. किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में जाकर बीमा के लिए आवेदन दिया जा सकता है.

It is often said that things like insurance are made only for middle and upper class people. This has nothing to do with the poor and weaker sections of the country. To strengthen people financially, the 'Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana' (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana) of the Central Government is proving to be very helpful. Through this scheme, people can avail term insurance worth Rs 2 lakh by spending just Rs 436 annually. The scheme was started in the year 2015. In the last eight years, a large number of people have joined it so that they can provide financial security to their families.

Who can apply?


Any citizen of India can take advantage of Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana, but it is mandatory to be above 18 years and below 50 years of age. This policy lasts till the age of 55 years.
How much amount has to be paid per month?


A citizen applying for Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana will have to spend an amount of Rs 436 per year.
What is term plan?


Under a term plan, in case of untimely death of a person, his family gets the fixed amount of insurance. Irrespective of the cause of death, a fixed amount is paid to the family of the deceased.
What will be the benefit of Jeevan Jyoti Yojana?


Holders of Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Policy are paid an amount of Rs 2 lakh to support their family in case of premature death. However, if he remains well during this period then no payment is made.
What will happen if premium is not paid?


The premium of Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana is paid once a year. On payment of premium, the beneficiary is given life insurance from June 1 to May 31. In case of non-payment of premium, the policy lapses.


How to apply?


While applying for Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana, it is mandatory to have Aadhar card, PAN card, passport size photo, bank passbook and mobile number. Application for insurance can be made by visiting any public sector bank.