कैफे में युवती से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
कैफे में युवती से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
बीकानेर शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने बाप-बेटे पर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल, इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
व्यास कॉलोनी पुलिस के अनुसार लड़की ने आरोप लगाया है कि वो जिस लड़के के साथ स्कूल में पढ़ती थी, उसी के साथ जान-पहचान बढ़ गई। दोनों ने विवाह करने का भी मानस बनाया। इस बीच लड़की पढऩे के लिए बीकानेर से सीकर चली गई। लड़का सीकर भी पहुंच गया। जहां उसे बार-बार परेशान करता था। कई बार लड़ाई-झगड़ा भी किया। इसी से परेशान होकर वो सीकर से वापस बीकानेर आ गई।
आरोप है कि पांच मई को लड़के ने उसे जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित एक कैफे में बुलाया। जहां लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया। इस दौरान वीडियो और फोटो लिए गए। अब इन अश्लील फोटो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म किया जा रहा है। लड़की का आरोप है कि युवक ने कई बार उसके घर आकर भी उसके साथ दुष्कर्म किया है। लड़की का आरोप है कि उसके पिता को जब इस बारे में बताया तो उसने भी धमकाया और समाज में बदनाम करने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
Girl raped in cafe, blackmailed by making video
A girl living in Jayanarayan Vyas Colony police station area of Bikaner city has accused the father and son of making obscene videos and making them viral on social media and of raping them. Police is investigating the matter. At present, no arrest has been made in this case.
According to Vyas Colony police, the girl has alleged that she became acquainted with a boy with whom she studied in school. Both of them also decided to get married. Meanwhile, the girl went from Bikaner to Sikar to study. The boy also reached Sikar. Where he was harassed again and again. They even fought many times. Troubled by this, she came back to Bikaner from Sikar.
It is alleged that on May 5, the boy called her to a cafe located in Jayanarayan Vyas Colony. Where the girl was raped. Videos and photos were taken during this period. Now these obscene photo videos are being raped again and again by threatening to make them viral on social media. The girl alleges that the young man raped her even after coming to her house several times. The girl alleges that when her father was told about this, he also threatened her and threatened to defame her in the society. At present the police have registered the case and started investigation.