बीकानेर से जुड़े 99 करोड़ रुपए के साइबर फ्रॉड का खुलासा, 13 खातों में फॉरवर्ड की गई रकम

बीकानेर में करणी ट्रेडिंग कंपनी के खाते से 99 करोड़ रुपए 13 खातों में ट्रांसफर किए गए। श्रीगंगानगर पुलिस ने आरोपी कृष्ण शर्मा को गिरफ्तार किया है।

 0
बीकानेर से जुड़े 99 करोड़ रुपए के साइबर फ्रॉड का खुलासा, 13 खातों में फॉरवर्ड की गई रकम
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर के खातों में 99 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, आरोपी कर्नाटक घोटाले से जुड़ा

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में साइबर फ्रॉड की बड़ी वारदात सामने आई है, जिसमें करीब 99 करोड़ 65 लाख रुपए स्थानीय बैंकों में ट्रांसफर किए गए। यह मामला कर्नाटक में हुए 2,000 करोड़ रुपए के साइबर घोटाले से जुड़ा है।

श्रीगंगानगर सदर थाना पुलिस ने आरोपी कृष्ण शर्मा को गिरफ्तार किया है, जो बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र के खारडा गांव का निवासी है। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी का सीधा संबंध मुख्य सरगना अजय आर्य से है।

कृष्ण शर्मा ने बीकानेर में 'करणी ट्रेडिंग कंपनी' नाम से एक फर्म खोली और बैंक खाता खुलवाया। इसमें कर्नाटक की कैपमोर एफएक्स कंपनी से निवेशकों की ओर से लगभग 99 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। यह पूरी रकम 13 अलग-अलग बैंक खातों में फॉरवर्ड की गई।

पुलिस ने बताया कि ये खाते आरोपी के परिचितों के हैं, जिनके नाम-पते जुटाए जा रहे हैं। इन सभी को अब जांच के घेरे में लिया गया है। आरोपी फिलहाल 22 जून तक पुलिस रिमांड पर है।

पुलिस ने आरोपी के गांव और बीकानेर स्थित स्थानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं, जो मामले की तह तक पहुंचने में मदद करेंगे। यह मामला राज्य में साइबर अपराधों की गहराई और नेटवर्किंग का जीवंत उदाहरण बन गया है।