राजस्थान सड़क दुर्घटना: लसाड़िया क्षेत्र में ट्रक ने मारी 5 गाड़ियों को टक्कर, मची चीख-पुकार

सलूंबर में लोहे से भरे ट्रक ने पांच गाड़ियों को टक्कर मारी, जिसमें 3 लोगों की मौत और 10 घायल हो गए। हादसा बांसी मायदा घाट पर हुआ।

 0
राजस्थान सड़क दुर्घटना: लसाड़िया क्षेत्र में ट्रक ने मारी 5 गाड़ियों को टक्कर, मची चीख-पुकार
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

लोहे से भरे ट्रक ने मारी 5 गाड़ियों को टक्कर, 3 की मौत, 10 घायल

सलूंबर (राजस्थान), 22 जून 2025। उदयपुर जिले के लसाड़िया थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। लोहे से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ढलान पर नियंत्रण खोते हुए सामने चल रही पांच गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए।

हादसा बांसी मायदा घाट सेक्शन में हुआ, जो कि लसाड़िया क्षेत्र का एक प्रमुख ढलान क्षेत्र माना जाता है। जानकारी के अनुसार शाम करीब 5 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर तेजी से नीचे आया और आगे चल रही गाड़ियों को टक्कर मारता गया।

स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। लसाड़िया थानाधिकारी हर्षराज सिंह ने बताया कि हादसे में 3 की मौत और 10 लोग घायल हुए हैं। मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है

घायलों को लसाड़िया के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। ट्रक के मलबे और गाड़ियों को हटाकर रास्ता साफ किया गया।

यह घटना फिर एक बार राज्य में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी पर सवाल खड़े करती है।