बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हिस्ट्रीशीटर हरिया और विजय गोदारा धराए
बीकानेर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित गोदारा गैंग से जुड़े रतन सिंह समेत तीन कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया।

बीकानेर में रोहित गोदारा गैंग का गुर्गा और दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
बीकानेर, 21 जून 2025। बीकानेर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और रोहित गोदारा गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों को देशी पिस्टल के साथ पकड़ा गया, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल था।
एडीशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि डीएसटी और जेएनवीसी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राज्यस्तरीय हिस्ट्रीशीटर हरि कड़वासरा उर्फ हरिया को व्यास कॉलोनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। हरिया मूल रूप से पलाना का निवासी है और हरियाणा के भिवानी थाना क्षेत्र में 2019 से फरार चल रहा था। उसे हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
हरिया के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित 30 से अधिक मुकदमे बीकानेर, सरदारशहर, लोहावट, बीदासर और भिवानी जैसे थानों में दर्ज हैं।
दूसरी गिरफ्तारी में पुलिस ने नापासर थाने के हिस्ट्रीशीटर विजय गोदारा को भी देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ भी 15 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज हैं।
तीसरी कार्रवाई देशनोक क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने पलाना निवासी रतनसिंह को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। रतन सिंह कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा का सक्रिय गुर्गा बताया जा रहा है।
इस तरह की त्वरित और संगठित कार्रवाई बीकानेर पुलिस की अपराधियों पर पकड़ को दर्शाती है और शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है।