‘ये रावण के खानदान के लोग…’ उदयनिधि के ‘सनातन धर्म का खात्मा’ वाले बयान पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री

 0
‘ये रावण के खानदान के लोग…’ उदयनिधि के ‘सनातन धर्म का खात्मा’ वाले बयान पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

‘ये रावण के खानदान के लोग…’ उदयनिधि के ‘सनातन धर्म का खात्मा’ वाले बयान पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के ‘सनातन धर्म का खात्मा’ वाले बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उदयनिधि के बयान पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुरी तरह भड़क गए है। उन्होंने उदयनिधि स्टालिन को रावण के खानदान का बताते हुए कहा कि उसने भारत के सनातनियों के दिल पर चोट पहुंचाई है। लेकिन, जब तक भूमि पर जल और सूर्य रहेंगे, तब तक सनातनी रहेंगे।

धीरेंद्र शास्त्री ने सोमवार को कहा कि ये रावण के खानदान के लोग हैं। अगर ऐसा भारत में रहने वाले किसी भारतीय ने कहा है तो भारत में रहने वाले समस्त सनातनियों के दिल पर उसने चोट पहुंचाई है। यह राम का देश है और राम के देश में जब तक इस भूमि पर सूर्य और जल रहेगा, तब तक सनातन रहेगा। ऐसे लोग बहुत आए और चले जाएंगे. ऐसे जानवरों को जवाब नहीं देना चाहिए।

उदयनिधि स्टालिन खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज
इधर, ‘सनातन धर्म’ पर विवादास्पद बयान को लेकर उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली पुलिस में दो शिकायतें दर्ज की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल और हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता ने दिल्ली में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस पर स्टालिन ने कहा कि अगर उनके बयान को लेकर कोई केस दर्ज किया जाता है तो वह इसके लिए तैयार हैं।

स्टालिन ने दिया था ये विवादित बयान
तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में 2 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की थी। उदयनिधि ने कहा था कि मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका केवल विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है। इसके बाद रविवार शाम को उदयनिधि ने चेन्नई में पत्रकारों से चर्चा को दौरान कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं। लोगों ने इसे बेवजह नरसंहार से जोड़ा है।

'These people of Ravana's family...' Dhirendra Shastri got angry on Udhayanidhi's statement of 'end of Sanatan Dharma'

New Delhi. The controversy over Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin's son Udhayanidhi Stalin's statement of 'annihilation of Sanatan Dharma' is not stopping. Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham is furious over Udhayanidhi's statement. Describing Udhayanidhi Stalin as being from the family of Ravana, he said that he has hurt the hearts of the Sanatani people of India. But, as long as there is water and sun on the land, Sanatani will remain.

Dhirendra Shastri said on Monday that these are people from Ravana's family. If any Indian living in India has said this, then he has hurt the hearts of all the Sanatanis living in India. This is Ram's country and Ram's country will remain eternal as long as there is sun and water on this land. Many such people will come and go. Such animals should not be answered.

Case filed against Udhayanidhi Stalin in Delhi
Here, two complaints have been lodged with Delhi Police against Udhayanidhi Stalin for his controversial statement on 'Sanatan Dharma'. Supreme Court lawyer Vineet Jindal and Hindu Sena chief Vishnu Gupta have filed a complaint against Udhayanidhi Stalin in Delhi. On this Stalin said that if a case is registered regarding his statement then he is ready for it.

Stalin gave this controversial statement
Tamil Nadu CM MK Stalin's son Udhayanidhi Stalin had compared Sanatan Dharma to dengue, malaria and corona during an event organized on September 2 in Chennai. Udhayanidhi had said that mosquitoes, dengue, fever, malaria and corona are some things which cannot only be opposed, but it is necessary to eliminate them. After this, during a discussion with journalists in Chennai on Sunday evening, Udhayanidhi said that he stands by his statement. People have unnecessarily linked it to genocide.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT