केजरीवाल, सिसोदिया के बाद इस आप नेता पर रेड, IT विभाग ने सुबह 5 बजे दी दस्तक
केजरीवाल, सिसोदिया के बाद इस आप नेता पर रेड, IT विभाग ने सुबह 5 बजे दी दस्तक
आम आदमी पार्टी के नेताओं पर संकट के बादल छंटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल सहित पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन पहले ही सलाखों के पीछेहैं. अब आप विधायक गुलाब सिंह यादव पर छापेमारी की गई है. आयकर विभाग की टीमों ने मटियाला से आप विधायक गुलाब सिंह के एक दो नहीं बल्कि 7 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. खुद गुलाब सिंह की तरफ से यह जानकारी दी गई. उनका कहना है कि सुबह 5 बजे आयकर विभाग के अधिकारी उनके घर छापा मारने के लिए पहुंचे.
एक दिन पहले दिल्ली की जल मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि ईडी की कस्टडी के बावजूद सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को एक आदेश पारित किया. आतिशी ने सीएम केजरीवाल के हवाले से कहा, ‘मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफी समस्याएं हो रही हैं. इसे लेकर मैं चितित हूं. चूंकि मैं जेल में हूं, इस वजह से लोगों को जरा भी तकलीफ़ नहीं होनी चाहिए.’
बकौल आतिशी सीएम केजरीवाल ने अपने निर्देश में कहा, ‘गर्मियों भी आ रही हैं. जहां पानी की कमी है, वहां उचित संख्या में टैंकरों का इंतज़ाम कीजिए. मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को उचित आदेश दीजिए ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो. जनता की समस्याओं का तुरंत और समुचित समाधान होना चाहिए. जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल महोदय का भी सहयोग लें. वे भी आपकी जरूर मदद करेंगे.’
After Kejriwal, Sisodia, raid on this AAP leader, IT department knocked at 5 in the morning
There is no sign of the clouds of crisis clearing over the leaders of Aam Aadmi Party. CM Arvind Kejriwal along with former Deputy Chief Ministers Manish Sisodia, Sanjay Singh and Satyendar Jain are already behind bars. Now raid has been conducted on AAP MLA Gulab Singh Yadav. Income Tax Department teams simultaneously raided not just one but 7 locations of AAP MLA Gulab Singh from Matiala. This information was given by Gulab Singh himself. He says that at 5 in the morning Income Tax Department officials arrived to raid his house.
A day earlier, Delhi Water Minister Atishi Marlena had said during the press conference that despite ED custody, CM Kejriwal passed an order to the Delhi government. Atishi quoted CM Kejriwal as saying, 'I have come to know that there are many problems of water and sewer in some areas of Delhi. I am worried about this. Since I am in jail, people should not face any problem because of this.
According to Atishi, CM Kejriwal said in his instructions, 'Summer is also coming. Where there is shortage of water, arrange for appropriate number of tankers. Give appropriate orders to the Chief Secretary and other officers so that the public does not face any kind of problem. There should be immediate and appropriate solutions to public problems. If needed, take help from Lieutenant Governor also. They will also definitely help you.