शाहरुख खान की ‘जवान’ ने रचा इतिहास, बनी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म

 0
शाहरुख खान की ‘जवान’ ने रचा इतिहास, बनी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म

शाहरुख खान ने ये साफ कर दिया है कि 60 साल की उम्र में भी वह अच्छे-अच्छों को मात दे सकते हैं। साल 2023 में शाहरुख ने दमदार कमबैक किया है। पहले ‘पठान’ और अब उनकी फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने वाली है। ‘जवान’ 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन इस फिल्म ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। जी हां! किंग खान की ये फिल्म ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो Jawan ने भारत में पहले दिन कुल 75 करोड़ का बिजनेस किया है।

 रिपोर्ट की मानें तो ‘जवान’ ने हिंदी में 65 करोड़, तमिल में 5 करोड़ और तेलुगू में भी 5 करोड़ का बिजनेस किया है। जिसके मुताबिक भारत में फिल्म ने 1 दिन में 75 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 80 करोड़ तक पहुंचा है। फिल्म ने ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, उस फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ का बिजनेस किया था।

फिल्म की ऑक्यूपेंसी

गुरुवार को फिल्म के हिंदी वर्जन में कुल मिलाकर 58.67 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई। रात के शो के दौरान 69.34 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। खासकर चेन्नई में हिंदी वर्जन में 81 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक ऑक्यूपेंसी देखी गई, जबकि सूरत में सबसे कम और 44.50 प्रतिशत दर्ज की गई। तमिल वर्जन में कुल मिलाकर 55.80 प्रतिशत दर्शक फिल्म देखने पहुंचे। जबकि तेलुगु भाषा में 76.06 प्रतिशत दर्शक दर्ज किए गए।

फिल्म को लेकर फैंस के क्रेज को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वीकेंड तक फिल्म 300 करोड़ भी कमा सकती है। हालांकि ये भी संदेह है कि दिल्ली में हो रहे जी20 इवेंट का असर मूवी पर पड़ सकता है, जबकि टिकट बिक्री की रफ्तार बता रही है कि यह साल की रिकॉर्ड तोड़ फिल्म होने वाली है।

लीक हुई फिल्म?

‘जवान’ को लेकर खबर आ रही है कि फिल्म कई साइट्स पर एचडी प्रिंट में लीक हो गयी है। लोग टैलीग्राम और टोरेंट साइट से फिल्मक को डाउनलोड कर रहे हैं। इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।

ये फिल्म एटली के निर्देशन में बनी है। जिसमें शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा, संजय दत्त और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में दीपिका की छोटी सी भूमिका की काफी तारीफ हो रही है। इसके अलावा नयनतारा और शाहरुख खान की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

Shahrukh Khan has made it clear that even at the age of 60, he can defeat the best. Shahrukh has made a strong comeback in the year 2023. First ‘Pathan’ and now his film ‘Jawaan’ is going to capture the box office. ‘Jawaan’ was released in theaters across the world on 7th September and on the very first day the film broke all the previous records. Yes! This film of King Khan has become the highest grossing Hindi film on the opening day. If we believe the initial figures, Jawan has done a total business of Rs 75 crore in India on the first day.

According to the report, 'Javaan' has done a business of Rs 65 crore in Hindi, Rs 5 crore in Tamil and Rs 5 crore in Telugu. According to which the film has earned Rs 75 crore in India in 1 day. If other reports are to be believed, the first day collection of the film has reached Rs. 80 crores. The film has broken the record of 'Pathan', that film had done a business of Rs 57 crore on the first day.

film occupancy

The Hindi version of the film saw an overall occupancy of 58.67 percent on Thursday. 69.34 percent occupancy was recorded during the night show. Notably, the Hindi version saw the highest occupancy in Chennai at 81 percent, while Surat recorded the lowest at 44.50 percent. Overall 55.80 percent audience came to watch the film in Tamil version. Whereas 76.06 percent viewership was recorded in Telugu language.

Seeing the craze of fans about the film, it would not be wrong to say that the film can earn even Rs 300 crore by the weekend. However, there is also a doubt that the G20 event being held in Delhi may have an impact on the movie, while the pace of ticket sales suggests that this is going to be a record-breaking film of the year.


Leaked movie?

There is news regarding 'Jawaan' that the film has been leaked in HD print on many sites. People are downloading Filmak from Telegram and torrent sites. This may affect the box office collection of the film.

This film is made under the direction of Atlee. Apart from Shahrukh Khan, actors like Nayanthara, Vijay Sethupathi, Deepika Padukone, Sanya Malhotra, Priyamani, Girija Oak, Sanjeeta Bhattacharya, Lahar Khan, Alia Qureshi, Riddhi Dogra, Sanjay Dutt and Sunil Grover are in lead roles. Deepika's small role in the film is being praised a lot. Apart from this, the chemistry of Nayanthara and Shahrukh Khan is also being liked a lot.