एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज, 9 जहरीले कोबरा सांप, जहर और विदेशी लड़कियों के साथ पार्टी, बुरे फंसे एल्विश यादव

 0
 एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज, 9 जहरीले कोबरा सांप, जहर और विदेशी लड़कियों के साथ पार्टी, बुरे फंसे एल्विश यादव

 एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज, 9 जहरीले कोबरा सांप, जहर और विदेशी लड़कियों के साथ पार्टी, बुरे फंसे एल्विश यादव

यूट्यूबर एल्विश यादव लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दिनों ही एल्विश ने एक FIR दर्ज कराई थी, जिसके अनुसार यूट्यूबर को एक अनजान नंबर से फोन आया था, जिसमें उनसे 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. लेकिन, अब खुद यूट्यूबर के खिलाफ ही शिकायत दर्ज हो गई है. यूट्यूबर के खिलाफ ये शिकायत नोएडा पुलिस ने दर्ज की है. हाल ही में नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर पांच लोगों को हिरासत में लिया था. रेड के दौरान पुलिस ने 9 कोबरा सांप और सांप का जहर बरामद किया था. गिरफ्तार किए गए लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो इसमें एल्विश यादव का नाम भी सामने आया है.

इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर एल्विश यादव मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, एल्विश यादव पर नोएडा में रेव पार्टी कराने का आरोप है. आरोप है कि यूट्यूबर की पार्टी में प्रतिबंधित सांपों और विदेशी लड़कियों की पार्टी होती थी. एल्विश पर तस्करी से लेकर गैर कानूनी ढंग से रेव पार्टी आयोजित कराने के आरोप लगे हैं. साथ ही उनके तस्करी से जुड़े लोगों के साथ संबंध होने के भी आरोप हैं.

इस मामले में नोएडा पुलिस के मुताबिक थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर एल्विश यादव सहित 6 व्यक्तियों के विरुद्ध नोएडा सेक्टर-51 स्थित बैक्वट हाल में पार्टी करने और सांपों का जहर उपलब्ध कराने के संबंध में मामला दर्ज कराया गया है. जिन पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उनके नाम राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण, और रविनाथ बताया जा रहा है.

FIR registered against Elvish Yadav, party with 9 poisonous cobra snakes, poison and foreign girls, Elvish Yadav trapped in bad situation, FIR registered

YouTuber Elvish Yadav has been in the headlines for a long time. Recently, Elvish had lodged an FIR, according to which the YouTuber had received a call from an unknown number, in which extortion of Rs 1 crore was demanded from him. But, now a complaint has been filed against the YouTuber himself. Noida Police has filed this complaint against YouTuber. Recently, Noida Police conducted a raid in Sector 49 and detained five people. During the raid, the police had recovered 9 cobra snakes and snake venom. When the police interrogated the arrested people, the name of Elvish Yadav also came up.

After this matter came to light, once again Elvish Yadav seems to be in trouble. According to the information, Elvish Yadav is accused of organizing a rave party in Noida. It is alleged that there was a party of banned snakes and foreign girls in the YouTuber's party. Elvish has been accused of everything from smuggling to organizing rave parties illegally. There are also allegations of his having links with people involved in smuggling.

In this case, according to Noida Police, on the basis of the complaint filed by the police station Sector-49, a case has been registered against 6 persons including Elvish Yadav in connection with partying in the banquet hall located in Noida Sector-51 and providing snake venom. . The names of the five people against whom the case has been registered are said to be Rahul, Titunath, Jayakaran, Narayan, and Ravinath.