न कांग्रेस खत्म होगी, न RSS और न भाजपा, यही है लोकतंत्र की खूबसूरती : अशोक गहलोत

अशोक गहलोत की सभा में ऐसा क्या हुआ कि उलझ पड़े कांग्रेस कार्यकर्ता व पुलिसकर्मी

 0
न कांग्रेस खत्म होगी, न RSS और न भाजपा, यही है लोकतंत्र की खूबसूरती : अशोक गहलोत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

न कांग्रेस खत्म होगी, न RSS और न भाजपा, यही है लोकतंत्र की खूबसूरती : अशोक गहलोत 

बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को एक दिन के बीकानेर के दौरे पर रहे. बीकानेर के नोखा और कोलायत विधानसभा के देशनोक के साथ ही उन्होंने बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने ऐसा संविधान बनाया कि देश के हर व्यक्ति को एक वोट से सरकार चुनने का अधिकार मिलता है.

टिड्डी की तरह घूम रही ईडी : इस दौरान सीएम गहलोत ने अपनी सरकार की योजनाओं के साथ ही भविष्य में दी जाने वाली गारंटियों की बात कही. इससे पहले नोखा और देशनोक में आयोजित सभा में चुनाव के दौरान राजस्थान में ईडी की एंट्री को लेकर भी सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि टिड्डी की तरह ईडी राजस्थान में घूम रही है.
बड़े घरानों के पास 15 लाख : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी के खाते में 15 लाख रुपए आने की बात कही गई, लेकिन वो पैसे अभी तक नहीं मिले. देश के चंद घरानों को फायदा पहुंचाया गया, लेकिन अब हमें वह पैसा उन घरानों से वापस लाकर गरीबों तक पहुंचाना है.

मेज कंट्रोल की कवायद : पहले बीकानेर के होटल पार्क पैराडाइज में सीएम अशोक गहलोत ने कुछ नेताओं से मुलाकात की तो बीकानेर में कांग्रेस के डैमेज कंट्रोल को लेकर भी प्रयास किया. हालांकि, गहलोत की यह मुलाकात मीडिया से दूर रही. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ नेताओं को बुलावा भी भेजा गया, लेकिन कुछ असंतुष्ट नेता नहीं आए.

अशोक गहलोत की सभा में ऐसा क्या हुआ कि उलझ पड़े कांग्रेस कार्यकर्ता व पुलिसकर्मी

बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गंगाशहर के चौरडिय़ा चौक में विधानसभा चुनावों को लेकर हुई बीकानेर पूर्व व पश्चिम की संयुक्त सभा के दौरान एक अजीबो गरीब वाक्या सामने आया। जहां मंच पर चढऩे के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता व वहां तैनात पुलिस कर्मियों के बीच गहमागहमी हो गई। इस दौरान तीखी नोकझोक भी हुई। 

दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देर शाम को बीकानेर पूर्व व पश्चिम की संयुक्त सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता मंच पर जाना चाह रहे थे। इस दौरान उन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा मना करने पर कार्यकर्ता व पुलिस के कर्मचारी आपस में उलझ गए। तीख बहसबाजी भी हुई। इस दौरान बीकानेर पूर्व प्रत्याशी यशपाल गहलोत ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत करवाया।

<meta name="keywords" content="Ashok Gehlot, Bikaner, Congress, RSS, BJP, democracy, Dr. Bhimrao Ambedkar, election, ED, central government, meeting, police personnel, commotion, Chief Minister">

Neither Congress, nor RSS, nor BJP will end, this is the beauty of democracy: Ashok Gehlot

Bikaner. Chief Minister Ashok Gehlot was on a one-day visit to Bikaner on Thursday. Along with Nokha of Bikaner and Deshnok of Kolayat Assembly, he visited Bikaner East and West Assembly. During this, while addressing a public meeting, the Chief Minister said that the creator of the Constitution of our country, Dr. Bhimrao Ambedkar, made such a Constitution that every person of the country gets the right to elect the government by one vote.

ED is roaming like locusts: During this, CM Gehlot talked about the schemes of his government as well as the guarantees to be given in the future. Earlier, during the elections held in Nokha and Deshnok, CM Ashok Gehlot once again targeted the Central Government regarding the entry of ED in Rajasthan and said that ED is roaming in Rajasthan like locusts.

Big families have Rs 15 lakh: Congress state in-charge Sukhjinder Singh Randhawa while attacking the central government said that it was said that Rs 15 lakh will be deposited in the account of the common man, but that money has not been received yet. A few families in the country were benefited, but now we have to bring that money back from those families and send it to the poor.


Table control exercise: First, CM Ashok Gehlot met some leaders at Hotel Park Paradise in Bikaner and also tried to do damage control of Congress in Bikaner. However, this meeting of Gehlot remained away from the media. It is being told that calls were also sent to some of these leaders, but some disgruntled leaders did not come.

What happened in Ashok Gehlot's meeting that Congress workers and policemen got into a tussle?

Bikaner. A strange incident came to light during the joint meeting of Bikaner East and West held by Chief Minister Ashok Gehlot at Chowria Chowk in Gangashahar regarding the assembly elections. Where there was a commotion between the Congress workers and the police personnel deployed there to climb the stage. During this period a heated argument also took place. Actually, Chief Minister Ashok Gehlot had reached Bikaner late in the evening to address the joint meeting of East and West. During this time Congress workers wanted to go on stage. During this period, when the police personnel refused to let them go, the workers and the police personnel got into a tussle. There was also heated debate. During this time, former Bikaner candidate Yashpal Gehlot intervened and pacified the matter.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT