रोडवेज बस पर फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर एक सिपाही निलंबित

बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने म्यूजियम सर्किल पर घटना के दौरान वहां तैनात सिपाही व होमगार्ड की लापरवाही मानी। यातायात पुलिस थाने में सिपाही सत्यनारायण पुत्र चोरुलाल को निलंबित कर दिया।

 0
रोडवेज बस पर फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर एक सिपाही निलंबित
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर. बीकानेर से दिल्ली रूट पर चलने वाली बस के चालक पर फायरिंग के मामले में सदर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटनास्थल पर मौके पर तैनात सिपाही व होमगार्ड की लापरवाही मानते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि जस्सूसर गेट निवासी सुरेन्द्र पुत्र गोकुलसिंह राजपूत, राकेश पुत्र रामकुमार माली एवं पुखराज पुत्र बनवारी कुम्हार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। वारदात में उपयोग ली गई कैम्पर गाड़ी जब्त कर ली है। आरोपी सुरेन्द्र के खिलाफ चार, पुखराज के खिलाफ दो एवं राकेश पर एक आपराधिक मामला पहले से दर्ज है।

कंधे के पीछे हड्डी में फंसी गोली

चिकित्सकों के मुताबिक घायल रामसिंह के कंधे के पीछे हड्डी में गोली फंसी है। उसकी सभी जरूरी जांचें कराई गई हैं। मंगलवार को ऑपरेशन किया जाएगा। फिलहाल, उसकी हालत खतरे से बाहर है। मरीज को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।रोडवेज बस में चालक रामसिंह अनुबंधित और परिचालक लेखराम स्थाई कर्मचारी है।

लापरवाही पर यातायात थाने का सिपाही निलंबित

बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने म्यूजियम सर्किल पर घटना के दौरान वहां तैनात सिपाही व होमगार्ड की लापरवाही मानी। यातायात पुलिस थाने में सिपाही सत्यनारायण पुत्र चोरुलाल को निलंबित कर दिया। आईजी का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में बदमाश वारदात कर रहे हैं, यह गंभीर है। ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह है मामला

बीकानेर आगार की बीकानेर से दिल्ली वाया झुंझुनूं रूट पर रोडवेज बस चलती है। वहीं उदयपुर वाटी से एक निजी बस झुंझुनूं होकर बीकानेर आती है। सवारियों को लेकर रतनगढ़ में रोडवेज बस चालक-परिचालक के साथ निजी बस के चालक-परिचालक का विवाद हो गया। रोडवेज बस जब बीकानेर पहुंची, तो निजी बस वालों ने अपने साथियों को बुला लिया। चौपहिया वाहन में आए बदमाशों ने म्यूजियम सर्किल पर रोडवेज बस पर फायरिंग की, जिससे गोली बस चालक के पीछे कंधे पर लगी। मुख्यालय को अवगत करा दिया है।

मुख्यालय को अवगत करा दिया

वारदात के संबंध में रोडवेज मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है। एक बार पुन: परिवहन, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

Bikaner. Sadar Police has arrested three accused in the case of firing on the driver of a bus running on Bikaner to Delhi route. Considering the negligence of the constable and home guard deployed at the spot, the constable has been suspended. A letter has been written to the concerned department for action against the home guard. Additional Superintendent of Police (City) Deepak Sharma said that Surendra son of Gokulsingh Rajput, Rakesh son of Ramkumar Mali and Pukhraj son of Banwari Kumhar, residents of Jassusar Gate, have been arrested. The accused will be produced in the court on Tuesday and taken on remand. The camper vehicle used in the crime has been seized. Four criminal cases are already registered against accused Surendra, two against Pukhraj and one against Rakesh.


bullet stuck in the bone behind the shoulder

According to doctors, the bullet was stuck in the bone behind the shoulder of injured Ram Singh. All his necessary tests have been done. The operation will be done on Tuesday. At present, his condition is out of danger. The patient has been kept under observation. Driver Ram Singh is a contract employee and conductor Lekh Ram is a permanent employee in the roadways bus.


Traffic police constable suspended for negligence

Bikaner Range Police Inspector General Omprakash accepted the negligence of the constable and home guard deployed there during the incident at Museum Circle. Constable Satyanarayan son of Chorulal was suspended at the traffic police station. IG says that miscreants are committing crimes in the presence of police, this is serious. Those who are negligent towards duty will not be tolerated.


this is the case

Bikaner Agar Roadways bus runs from Bikaner to Delhi via Jhunjhunu route. A private bus from Udaipur Wati comes to Bikaner via Jhunjhunu. There was a dispute between the driver and operator of a private bus with the roadways bus driver and operator in Ratangarh regarding passengers. When the roadways bus reached Bikaner, the private bus drivers called their friends. The miscreants who came in a four-wheeler fired at the roadways bus at Museum Circle, due to which the bullet hit the bus driver on his back shoulder. Headquarters has been informed.


informed the headquarters

The Roadways Headquarters has been informed regarding the incident. Once again a letter has been written to Transport, District Collector and Superintendent of Police for action against illegal vehicles.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT