बीकानेर में भाजपा में नामांकन के बाद नेता महावीर रांका अब पार्टी हित में सिद्धि कुमारी के साथ काम करेंगे

 0
बीकानेर में भाजपा में नामांकन के बाद नेता महावीर रांका अब पार्टी हित में सिद्धि कुमारी के साथ काम करेंगे
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर में भाजपा में नामांकन के बाद नेता महावीर रांका अब पार्टी हित में सिद्धि कुमारी के साथ काम करेंगे

बीकानेर भाजपा में विरोध के सुर और धीरे-धीरे शांत होने लगे हैं। जहां पूर्व विधानसभा से टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता धीरे-धीरे वापस शांति होने लगे है। इस क्रम में टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेता महावीर रांका अब पार्टी हित में सिद्धि कुमारी का साथ देंगे। यानि तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।

 महावीर अब शांत हो गए। गुरुवार शाम से ही महावीर को मनाने के लिए सभी नेताओं ने अपने अपने स्तर पर प्रयास किए। सूत्रों की माने तो महावीर की बीजेपी के नेशनल लीडर से आगामी सरकार में बड़ा पद देने की बात भी हुई है। भाजपा शहर अध्यक्ष विजय आचार्य, देहात अध्यक्ष जालम सिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास आदि की उपस्थिति में रांका ने कहा कि वे हमेशा पार्टी के साथ रहे हैं। भाजपा की जीत के लिए मेहनत करेंगे।

बता दें, इससे पहले पूर्व विधानसभा की सीट पर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर सिद्धि कुमारी के नाम की घोषणा होने पर ‘टीम- रांका’ ने विरोध जताया था। जूनागढ़ से कोटगेट तक पैदलमार्च करके शक्ति प्रदर्शन भी किया था। इस बीच अफवाहों में रांका का कांग्रेस से टिकट लाने से लेकर निर्दलीय चुनाव लड़ने तक की बातें उड़ी, लेकिन महावीर ने इन सब अटकलों पर विराम लगा दिया। वंही इससे पहले बीकानेर विधानसभा पूर्व से एक और दावेदार सुरेंद्र सिंह शेखावत ने भी पार्टी की प्रत्याशी सिद्धि कुमारी के पक्ष में प्रचार करने की घोषणा की है।

<meta name="keywords" content="Bikaner, Rajasthan, BJP, Siddhi Kumari, Mahavir Ranka, ticket distribution, political support, assembly elections, protest, party candidate, Surendra Singh Shekhawat">

After nomination to BJP in Bikaner, leader Mahavir Ranka will now work with Siddhi Kumari in the interest of the party.

The voices of protest in Bikaner BJP are gradually calming down. Where the angry leaders due to not getting tickets from the former assembly are gradually regaining their peace. BJP leader Mahavir Ranka, who was angry over not getting the ticket, will now support Siddhi Kumari in the interest of the party. This means all speculations have come to an end.

Mahavir became calm now. From Thursday evening itself, all the leaders made efforts at their own level to convince Mahavir. If sources are to be believed, Mahavir has also talked to the national leader of BJP about giving him a big post in the upcoming government. In the presence of BJP city president Vijay Acharya, rural president Jalam Singh Bhati, BJP candidate from Bikaner West Jethanand Vyas etc., Ranka said that he has always been with the party. Will work hard for BJP's victory.

Let us tell you, earlier, 'Team-Ranka' had protested against the announcement of Siddhi Kumari's name as the BJP candidate for the former assembly seat. There was also a show of strength by marching from Junagadh to Kotgate. Meanwhile, there were rumors ranging from Ranka getting a ticket from Congress to contesting elections as an independent, but Mahavir put an end to all these speculations. Earlier, another contender from Bikaner Assembly East, Surendra Singh Shekhawat, has also announced to campaign in favor of party candidate Siddhi Kumari.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT