कबड्डी में बीकानेर की बालिकाओं ने दिलाया पहली बार गोल्ड व बालक वर्ग को मिला कांस्य

 0
कबड्डी में बीकानेर की बालिकाओं ने दिलाया पहली बार गोल्ड व बालक वर्ग को मिला कांस्य

कबड्डी में बीकानेर की बालिकाओं ने दिलाया पहली बार गोल्ड व बालक वर्ग को मिला कांस्य

17 फरवरी 2024,बीकानेर जिला कबड्डी संघ के  सचिव जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 33 वी सब जूनियर ( बालक / बालिका ) कबड्डी प्रतियोगिता केकड़ी,अजमेर में 15 से 18 फरवरी तक आयोजित हुई। राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बीकानेर टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार सब जूनियर बालिका वर्ग ने गोल्ड ओर बालक वर्ग ने कांस्य पदक जीता है।बालिका वर्ग की टीम में खिलाड़ी आईना, रेवन्ती, रामकिन्य,गुंजन जाखड,रवीना, मोनिका,अनीता, वसुंधरा, आरज़ू,मीरा,लीछमा,ममता ने गोल्ड जीता वहीं बालक वर्ग की टीम के राकेश,करण,विशाल, बीरबल,संदीप चौधरी,नन्दलाल,  जितेन्द्र जाखड़,राहुल गोदारा, सुनील भाम्भू,रुद्राक्ष चौधरी, मोहन लाल ने कांस्य पदक जीता।

टीम कोच रेखाराम भाम्भू , मनोज कुमार आर्य थे।खेलो से जुड़े सदस्य के के व्यास,कर्नल जॉनी थॉमस,सुधीर शर्मा ,बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ ,दानवीर सिंह भाटी, क्रिकेट कोच दिलकान्त सिंह माचरा,हनुमान सेवग, दिलीप सिंह माचरा,राजपाल कुलहरी,केवल चन्द मिरोज, अमित चौधरी,ऋषिराज सिंह शेखावत,मक़बूल हुसैन सोढ़ा , सीता राम सियाग,भागीरथ गोदारा,नजारा परवीन,कुश्ती संगम के सचिव जगन पूनियां, पहलवान महावीर कुमार सहदेव ,विजयप्रकाश ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एव शुभकामनाएँ दी।भवदिए-बीकानेर जिला कबड्डी संघ

महावीर कुमार सहदेव-