राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन जल्द…राज्यवर्धन, किरोड़ी, बालकनाथ सहित ये नेता मंत्री बनने की रेस में

 0
राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन जल्द…राज्यवर्धन, किरोड़ी, बालकनाथ सहित ये नेता मंत्री बनने की रेस में
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन जल्द…राज्यवर्धन, किरोड़ी, बालकनाथ सहित ये नेता मंत्री बनने की रेस में

जयपुर। राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा के शपथ लेने के बाद अब मंत्रिमंडल गठन की कवायत तेज हो गई है। माना जा रहा है कि राजस्थान में जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन होगा। लेकिन, हर कोई यही जानना चाहता कि राजस्थान में कौन-कौनसे नेता को मंत्री बनाया जाएगा। हालांकि, किरोड़ी मीणा, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबा बालकनाथ, कालीचरण सराफ, अनिता भदेल सहित दर्जनों नेताओं के नाम मंत्री बनने की रेस में आगे चल रहे है।

जानकारों की मानें तो भाजपा ने तीनों ही प्रदेशों में मुख्यमंत्री फेस चौंकानें वाले लाए हैं। अब इन प्रदेशों में मंत्रिमंडल के गठन में भी यही फार्मूला अपना सकती है। मुख्य विभागों में किस विधायक को कौनसा मंत्री बनाया जाता है ये देखने वाला होगा। बता दें कि राजस्थान विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 200 है। ऐसे में 15 प्रतिशत के हिसाब से 30 मंत्री बनाए जाने हैं। सीएम और डिप्टी सीएम की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में अब 27 और मंत्री बनाए जाने हैं। हालांकि, पहले फेज में 12 या 13 मंत्रियों को ही शपथ दिलाई जा सकती है।

मंत्री बनने की रेस में ये नेता
किरोड़ी मीणा : किरोड़ी लाल इस बार सवाई माधोपुर से विधायक चुने गए है। वो मीणा समाज के दिग्गज नेता है। मीणा 6 बार विधायक के साथ-साथ बार सांसद भी रह चुके है। इसके अलावा राज्य सभा सांसद भी रह चुके है।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़: जयपुर जिले की झोटवाड़ा विधानसभा सीट से इस बार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विधायक चुने गए है। पूर्व ओलंपियन राठौड़ युवाओं में खासे चर्चित है। इनकी केंद्र में भी अच्छी पकड़ है। राठौड़ केंद्रीय खेल मंत्री भी रह चुके है।

बाबा बालकनाथ : अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट से बाबा बालकनाथ इस बार विधायक चुने गए है। इन्हें भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। बालकनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी है और इन्हें राजस्थान का योगी कहा जाता है। वो अलवर से सांसद भी रह चुके है।

कालीचरण सराफ : ये मालवीय नगर से विधायक चुने गए है। खास बात ये है कि आज तक इन्हें कोई हरा नहीं पाया है और कालीचरण सराफ मालवीय नगर से सात बार विधायक बने है। राजे सरकार में ये चिकित्सा मंत्री भी रहे थे। इनकी शीर्ष नेतृत्व में अच्छी खासी पहुंच है।

अनिता भदेल : अनिता भदेल दक्षिण अजमेर से विधायक है। वो लगातार 5वीं बार विधायक बनी है। वो पूर्व बीजेपी सरकार में महिला बाल विकास मंत्री रह चुकी है। खास बात ये है कि अनिता भदेल को गहलोत सरकार में सर्वश्रेष्ठ विधायक का अवार्ड मिला था।

पुष्पेंद्र सिंह राणावत : पुष्पेंद्र सिंह राणावत छठी बार विधायक बने है, वे पाली जिले के बाली से विधायक है। वो पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक है। इसके अलावा राणावत पूर्व बीजेपी सरकार में ऊर्जा मंत्री रह चुके है।

प्रताप सिंह सिंघवी : मंत्रियों की लिस्ट में प्रताप सिंह सिंघवी का भी नाम हो सकता है। सिंघवी इस बार बारां जिले के छबड़ा से विधायक चुने गए है। वो 7 बार के विधायक है और पूर्व बीजेपी सरकार में यूडीएच मंत्री रह चुके है।

इनको भी बनाया जा सकता है मंत्री
डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल बीकानेर जिले के खाजूवाला से विधायक है, वो तीसरी बार विधायक बने है। जोगेश्वर गर्ग जालोर से विधायक है और वे 5 बार के विधायक होने के साथ-साथ बीजेपी विधायक दल के सचेतक भी है। वो पूर्व बीजेपी सरकार में भी मंत्री रह चुके है। 

सिद्धी कुमारी बीकानेर से विधायक है, वो चार बार की विधायक है। सिद्धी कुमारी राजपरिवार का बड़ा महिला चेहरा है। 6 बार के विधायक मदन दिलावर इस बार रामगंज मंडी से चुनाव जीता है और इनका संघ से गहरा जुड़ाव है। श्रीचंद कृपलानी ने निम्बाहेड़ा से चुनाव जीता है, वो चार के विधायक है और दो बार सांसद भी रह चुके है। बीजेपी सरकार में वे यूडीएच मंत्री रह चुके है।

अजय सिंह किलक डेगाना से विधायक है, वो तीन बार के विधायक है। किलक पूर्व बीजेपी सरकार में संसदीय सचिव और मंत्री भी रह चुके है। दीप्ती माहेश्वरी राजसमंद से विधायक है। दो बार की विधायक दीप्ती दिग्गज नेता किरण माहेश्वरी की बेटी है। 

ओटाराम देवासी सिरोही से विधायक है और बड़ा संत चेहरा है। ओटाराम तीसरी बार विधायक बने है और बीजेपी सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके है। ताराचंद जैन उदयपुर से विधायक है। इसके अलावा संदीप शर्मा, महंत बाल मुकुंदाचार्य, चंद्रभान सिंह आक्या और महंत प्रताप पुरी को भी भजनलाल कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

Cabinet formation in Rajasthan soon… These leaders including Rajyavardhan, Kirori, Balaknath are in the race to become ministers.

Jaipur. After taking oath of new Rajasthan CM Bhajanlal Sharma and Deputy CMs Diya Kumari, Prem Chand Bairwa, the process of cabinet formation has now intensified. It is believed that a cabinet will be formed in Rajasthan soon. But, everyone wants to know which leader will be made minister in Rajasthan. However, names of dozens of leaders including Kirori Meena, Colonel Rajyavardhan Singh Rathore, Baba Balaknath, Kalicharan Saraf, Anita Bhadel are leading in the race to become ministers.

If experts are to be believed, BJP has brought surprising Chief Minister faces in all the three states. Now the same formula can be adopted in the formation of cabinet in these states also. It remains to be seen which MLA is made which minister in the main departments. Let us tell you that the total number of MLAs in Rajasthan Assembly is 200. In such a situation, 30 ministers are to be made according to 15 percent. CM and Deputy CM have been announced. In such a situation, now 27 more ministers have to be made. However, in the first phase only 12 or 13 ministers can be sworn in.

These leaders are in the race to become ministers
Kirori Meena: Kirori Lal has been elected MLA from Sawai Madhopur this time. He is a veteran leader of Meena community. Meena has been MLA six times as well as MP. Apart from this, he has also been a Rajya Sabha MP.

Colonel Rajyavardhan Singh Rathore: This time Colonel Rajyavardhan Singh Rathore has been elected MLA from Jhotwara assembly seat of Jaipur district. Former Olympian Rathod is very popular among the youth. He also has a good grip in the centre. Rathore has also been the Union Sports Minister.

Baba Balaknath: Baba Balaknath has been elected MLA this time from Tijara assembly seat of Alwar district. They can also get a place in the cabinet. Balaknath is very close to UP CM Yogi Adityanath and is called the Yogi of Rajasthan. He has also been an MP from Alwar.

Kalicharan Saraf: He has been elected MLA from Malviya Nagar. The special thing is that till date no one has been able to defeat him and Kalicharan Saraf has become MLA from Malviya Nagar seven times. He was also the Medical Minister in the Raje government. He has considerable access to the top leadership.

Anita Bhadel: Anita Bhadel is MLA from South Ajmer. She has become MLA for the fifth consecutive time. She had been the Women and Child Development Minister in the previous BJP government. The special thing is that Anita Bhadel had received the best MLA award in the Gehlot government.

Pushpendra Singh Ranawat: Pushpendra Singh Ranawat has become MLA for the sixth time, he is MLA from Bali in Pali district. He is one of the veteran leaders of the party. Apart from this, Ranaut had been Energy Minister in the previous BJP government.

Pratap Singh Singhvi: Pratap Singh Singhvi's name can also be in the list of ministers. This time Singhvi has been elected MLA from Chhabra in Baran district. He is a 7-time MLA and has been a UDH minister in the previous BJP government.

They can also be made ministers
Dr. Vishwanath Meghwal is the MLA from Khajuwala in Bikaner district, he has become MLA for the third time. Jogeshwar Garg is the MLA from Jalore and along with being a 5-time MLA, he is also the whip of the BJP Legislative Party. He has also been a minister in the previous BJP government.

Siddhi Kumari is an MLA from Bikaner, she is a four-time MLA. Siddhi Kumari is the big female face of the royal family. Six-time MLA Madan Dilawar has won the election from Ramganj Mandi this time and has deep connections with the Sangh. Srichand Kripalani has won the election from Nimbahera, he is the MLA of Char and has also been an MP twice. He has been a UDH minister in the BJP government.

Ajay Singh is the MLA from Kilak Degana, he is a three-time MLA. Kilak has also been parliamentary secretary and minister in the previous BJP government. Deepti Maheshwari is MLA from Rajsamand. Two-time MLA Deepti is the daughter of veteran leader Kiran Maheshwari.

Otram Dewasi is MLA from Sirohi and is a very saintly face. Ottaram has become MLA for the third time and has previously been a minister in the BJP government. Tarachand Jain is MLA from Udaipur. Apart from this, Sandeep Sharma, Mahant Bal Mukundacharya, Chandrabhan Singh Akya and Mahant Pratap Puri can also be included in the Bhajanlal cabinet.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT