शहर के बिजनेसमैन को युवती ने हनीट्रैप में फंसाया, अकाउंटेंट की जॉब पर रखा था, आपत्तिजनक फोटोज खींचकर 28 लाख रुपए ठगे

 0
शहर के बिजनेसमैन को युवती ने हनीट्रैप में फंसाया, अकाउंटेंट की जॉब पर रखा था, आपत्तिजनक फोटोज खींचकर 28 लाख रुपए ठगे

शहर के बिजनेसमैन को युवती ने हनीट्रैप में फंसाया, अकाउंटेंट की जॉब पर रखा था, आपत्तिजनक फोटोज खींचकर 28 लाख रुपए ठगे

जयपुर। बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। 44 साल के बिजनेसमैन को फंसाकर 28 लाख रुपए ठग लिए गए। इसके बाद भी आए दिन डिमांड बढ़ती गई। इससे परेशान होकर पीड़ित विद्याधर नगर थाने पहुंचा। पीड़ित ने एक युवती और उसके पिता समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

 पीड़ित ने बताया- उसे तीन साल तक बदमाशों ने परेशान किया। इसके चलते तनाव झेलता रहा, लेकिन अब सब्र जवाब दे गया। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने बताया- पीड़ित का विद्याधर नगर में ड्राई फूट समेत अन्य कई कारोबार हैं। कारोबारी ने युवती और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार पर पुलिस ने बताया- 2019 में कारोबार को संभालने के लिए एक अकाउंटेंट की जरूरत थी।

 कुछ लोगों के सीवी आए। इनके आधार पर एक युवती को रखा गया। उसने कुछ दिन काम सीखा। उसके बाद काम शुरू कर दिया। दो साल तक सब सही चलता रहा। इसके बाद कोरोना के कारण व्यापार कुछ प्रभावित रहा। इसके बावजूद काम से किसी को नहीं निकाला। कोरोना के जाने के बाद काम फिर से अच्छी रफ्तार पकड़ चुका था।

 इस बीच कारोबारी के पैर का ऑपरेशन हुआ। इसके कारण डॉक्टर्स ने करीब दो महीने का बेड रेस्ट करने की सलाह दी। बैड रेस्ट के दौरान युवती ने कारोबार से गलत तरीकों से पैसा निकाला। व्यापारी को पता चला तो उसने काम से हटाने के लिए कह दिया। युवती ने माफी मांगते हुए काम पर वापस लौट आई।

 इस दौरान उसने कारोबारी को खाना खिलाने के नाम पर रेस्टोरेंट में बुलाया। चुपके से नशा दे दिया। उसके बाद आपत्तिजनक फोटोज खींच लिए। फोटो वायरल करने के नाम पर रुपए ठगना शुरू कर दिया। शुरुआत एक लाख रुपए से हुई। दो साल में करीब 28 लाख रुपए ठगने के बाद अब भी करीब बीस लाख रुपए की डिमांड की जा रही है। अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

The girl honey-trapped a city businessman, hired him as an accountant, defrauded him of Rs 28 lakh by taking objectionable photos.

Jaipur. A case of trapping a businessman in a honeytrap has come to light. A 44 year old businessman was trapped and cheated of Rs 28 lakh. Even after this the demand kept increasing day by day. Troubled by this, the victim reached Vidyadhar Nagar police station. The victim has lodged an FIR against three people including a girl and her father.

The victim said that he was harassed by miscreants for three years. Due to this he continued to face stress, but now his patience has given way. Vidyadhar Nagar police station said – The victim has many other businesses including dry foot in Vidyadhar Nagar. The businessman has filed a case against the girl and her father. According to the report, the police said that in 2019, an accountant was needed to manage the business.

CVs of some people came. On this basis a girl was kept. He learned the job for a few days. After that the work started. Everything went well for two years. After this, business was somewhat affected due to Corona. Despite this, no one was fired from work. After the departure of Corona, the work had again picked up a good pace.

Meanwhile, the businessman underwent an operation on his leg. Due to this, doctors advised bed rest for about two months. During bed rest, the girl withdrew money from the business through wrong means. When the businessman came to know about it, he asked him to remove him from work. The girl apologized and returned to work.

During this time, he called the businessman to the restaurant in the name of feeding him. Intoxicated secretly. After that objectionable photos were taken. Started cheating people in the name of making the photo viral. Started with one lakh rupees. After defrauding around Rs 28 lakh in two years, a demand of around Rs 20 lakh is still being made. Now the police have registered the case and started investigation.