चुनाव आयोग ने जारी की रेट लिस्ट, खाने-पीने की चीजों व गाडिय़ां का किराया बढ़ाया

 0
चुनाव आयोग ने जारी की रेट लिस्ट, खाने-पीने की चीजों व गाडिय़ां का किराया बढ़ाया

चुनाव आयोग ने जारी की रेट लिस्ट, खाने-पीने की चीजों व गाडिय़ां का किराया बढ़ाया

राजस्थान में इस बार चुनाव लडऩे वाले नेताओं को सुबह-शाम कचौरी-समोसे खिलाना महंगा पड़ेगा। दरअसल, चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव प्रचार-प्रसार में उपयोग होने वाली सामाग्री की जो रेट लिस्ट जारी की है। उसमें कीमतें 20 फीसदी तक बढ़ गई हैं। सिर्फ चाय और कॉफी के रेट पहले की तरह ही बरकरार रखे गए हैं। साथ ही समोसे से लेकर बैनर, कनात, पंडाल, सभा-रैलियों में पहनाए जाने वाले साफे और वाहनों पर किस तरह खर्चा करना है। ये भी तय कर दिया है।

लग्जरी कार में बैठकर चुनाव प्रचार करना पड़ेगा महंगा
इस बार लग्जरी कार, बोलेरो, इनोवा या बड़ी एसयूवी में बैठकर चुनाव प्रचार करना भी प्रत्याशियों को महंगा पड़ेगा। वहीं, बैटरी रिक्शा पर फ्लैक्स बैनर और लाउड स्पीकर के जरिए चुनाव प्रचार करवाने का खर्चा भी बढ़ा दिया है। आयोग ने इन सभी वाहनों का प्रतिदिन का किराया 15 फीसदी तक का बढ़ा दिया है। लग्जरी कारों का एक दिन का किराया नॉन एसी 2 हजार, जबकि एसी 3100 रुपए निर्धारित किया है। अगर प्रत्याशी इनका उपयोग चुनाव प्रचार-प्रसार के समय करता है। ये उसके चुनाव खर्चे में जोड़ा जाएगा।

आपको बता दें कि इस बार चुनाव आयोग ने प्रत्येक प्रत्याशी को चुनाव लडऩे के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए 40 लाख रुपए खर्च की लिमिट दी है। इस खर्चे में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को रैलियां, रोड-शो, चुनावी सभाओं के अलावा चुनाव कार्यालय खोलने, कार्यकर्ताओं को चाय-नाश्ता, खाना खिलाने का भी खर्चा शामिल है। वहीं, पूरे खर्चे का लेखा-जोखा आयोग के सामने पेश करना होगा।

135 चीजों की रेट निर्धारित
जयपुर जिला निर्वाचन ने भी विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच बैठकर पुरानी दरों को रिन्यूअल करने के बाद कुल 135 आयटम की दरों का निर्धारण किया है। इसमें चाय, कॉफी, समोसा से लेकर बैनर, कनात, पंडाल, सभा-रैलियों में पहनाए जाने वाले साफे और वाहनों पर किस तरह खर्चा करना है। ये भी तय कर दिया है। दरअसल, चुनाव के लिए नामांकन करते ही प्रत्याशियों के खर्च का मीटर भी शुरू हो जाएगा। नेताजी प्रचार के दौरान समर्थकों को क्या खिला रहे, क्या पिला रहे हैं। यह सब उनके खर्च में जोड़ा जाएगा। इसके लिए सभी को आयोग की तरफ से व्यय रजिस्टर दिए जाएंगे। प्रशासन की ओर से जारी की गई रेट लिस्ट के मुताबिक ही खर्च का ब्योरा देना होगा।

इन चीजों की भी बढ़ाई कीमतें
– चाय :- 5 रुपए प्रति नग
– कॉफी :- 10 रुपए प्रति नग
– समोसा-कचौरी :- 12 रुपए प्रति नग
– लंच (सादा रोटी, सब्जी, आचार, लड्डू) :- 50 रुपए प्रति पैकेट
– डिनर (पुड़ी, सब्जी, मिठाई, अचार) :- 60 रुपए प्रति पैकेट
– पानी कैंपर (15 लीटर) :- 20 रुपए
– मिनरल वॉटर (एक लीटर) :- 12 रुपए
– नमकीन :- 150 रुपए किलो
– लड्डू :- 140 रुपए प्रति किलो

इस प्रकार रहेगा गाडिय़ों का किराया

चुनाव प्रचार में भले ही गाडिय़ां नेताजी की खुद की हो या किसी दूसरे कार्यकर्ता की, लेकिन उसका भी हर दिन का किराया जोड़ा जाएगा। इंडिगो, डिजायर जैसी छोटी सेडान कारों का एक दिन का किराया 2800 रुपए माना जाएगा। वहीं इनोवा, बोलेरो, स्कॉर्पियों और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी एसयूवी गाडिय़ों का किराया 3100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से लगेगा। वहीं ग्रामीण इलाकों में चलने वाली जीप कमांडर के लिए प्रतिदिन 2200 रुपए का किराया निर्धारित किया है।

Election Commission released rate list, increased fares for food items and vehicles.

It will be expensive to feed Kachori-Samosas to the leaders contesting elections in Rajasthan this time in the morning and evening. In fact, this time the Election Commission has released the rate list of the materials used in election campaigning. In that the prices have increased by 20 percent. Only the rates of tea and coffee have been maintained as before. Also, how to spend on everything from samosas to banners, Kanats, pandals, safas worn in meetings and rallies and vehicles. This has also been decided.


Campaigning in a luxury car will be expensive
This time, campaigning in a luxury car, Bolero, Innova or a big SUV will also prove costly for the candidates. At the same time, the cost of election campaign through flex banners and loud speakers on battery rickshaws has also increased. The Commission has increased the daily fare of all these vehicles by up to 15 percent. The one day fare for non-AC luxury cars has been fixed at Rs 2,000, while AC Rs 3,100. If the candidate uses them during election campaigning. This will be added to his election expenses.


Let us tell you that this time the Election Commission has given a limit of Rs 40 lakh to each candidate for campaigning while contesting the elections. This expenditure includes the expenses of rallies, road-shows, election meetings, opening of election offices, tea-snacks and feeding of workers to the contesting candidates. At the same time, the account of the entire expenditure will have to be presented before the Commission.


Rates fixed for 135 things
Jaipur District Election has also determined the rates of a total of 135 items after renewing the old rates by sitting among various political parties. In this, how to spend on everything from tea, coffee, samosas to banners, kanats, pandals, safas worn in meetings and rallies and vehicles. This has also been decided. In fact, as soon as nomination for the elections is made, the expenditure meter of the candidates will also start. What is Netaji feeding and making his supporters drink during the campaign? All this will be added to their expenses. For this, everyone will be given expenditure registers by the Commission. The details of expenditure will have to be given as per the rate list issued by the administration.


Prices of these things also increased
– Tea :- Rs 5 per piece
– Coffee :- Rs 10 per piece
– Samosa-Kachori:- Rs 12 per piece
– Lunch (plain roti, vegetable, pickle, laddu) :- Rs 50 per packet
– Dinner (Puri, Vegetable, Sweets, Pickles) :- Rs 60 per packet
– Water camper (15 litres) :- Rs 20
– Mineral water (one litre) :- Rs 12
– Salty :- Rs 150 per kg
– Laddu :- Rs 140 per kg


Vehicle fares will be like this

In the election campaign, whether the vehicles are Netaji's own or those of any other worker, their daily fare will also be added. One day fare for small sedan cars like Indigo, Dezire will be considered to be Rs 2800. Whereas the fare for luxury SUV vehicles like Innova, Bolero, Scorpio and Fortuner will be Rs 3100 per day. Whereas for Jeep Commander running in rural areas, the fare has been fixed at Rs 2200 per day.