राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा के नेताओं पर पत्थरबाजी, दर्जनभर बदमाशों ने आधी रात घेरा था काफिला

राजस्थान में बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में कई नेता बगावत करने लगे हैं। क्योंकि पार्टी ने उन्हें टिकट जो नहीं दिया है। इतना ही नहीं अब तो यह कार्यकर्ता और नेता एक-दूसरे पर हमला और पत्थरबाजी तक पर उतार आए हैं।

 0
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा के नेताओं पर पत्थरबाजी, दर्जनभर बदमाशों ने आधी रात घेरा था काफिला
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा के नेताओं पर पत्थरबाजी, दर्जनभर बदमाशों ने आधी रात घेरा था काफिला

राजस्थान में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशियों की 2 लिस्ट जारी होने के बाद अब यहां पर चुनाव का समर लगभग बन सा चुका है। जिनको टिकट मिला है वह नेता लगातार अपने इलाकों में जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं जबकि जिन सीटों पर टिकट मिलना बाकी है वहां के नेता लगातार दिल्ली और जयपुर के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन चुनाव नजदीक आने के साथ ही अब पार्टी के नेताओं में वाद-विवाद और झगड़ा जैसी स्थितियां भी पनपने लगी है। अब लोग एक दूसरे पर हमला करने से भी नहीं कतरा रहे। ऐसा ही मामला राजधानी जयपुर से सामने आया है।

पुलिस ऐसे नेता और कार्यकर्ताओं का लगा रही पता

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर करीब एक दर्जन बदमाशों ने लोहे के सरियों से हमला किया और उन पर पत्थरबाजी भी की। हालांकि घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। अब पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामानंद गुर्जर और उनके साथ अन्य समर्थक भारतीय जनता पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान बस्सी इलाके में पाटन बांध के पास यह पूरी घटना हुई। पहले तो बदमाशों ने गाड़ी रूकवाई और फिर उसके बाद हमला करना शुरू कर दिया। वही इस घटना में मंडल अध्यक्ष रामानंद गुर्जर और उनके साथी गेंदीलाल को चोट भी आई है।

शराब ठेका चलाने वाले लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर किया हमला

वहीं इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिन लोगों पर यह हमला हुआ है वह पार्टी के पदाधिकारी हैं जबकि हमला करने वाले लोग शराब के ठेकेदार। ऐसे ठेकेदारों का भाजपा पिछले लंबे समय से विरोध कर रही है। इसी के चलते शराब ठेका चलाने वाले लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। मारपीट में घायल लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को सरकार लगातार क्षय दे रही है जिससे कि उनके हौसले बुलंद हो गए।

Rajasthan Assembly Elections 2023: Stones pelted at BJP leaders, a dozen miscreants surrounded the convoy at midnight.

After the release of two lists of candidates of Congress and Bharatiya Janata Party in Rajasthan, now the election season is almost here. The leaders who have got tickets are continuously engaged in public relations in their areas, while the leaders of the seats where tickets are yet to be given are continuously making rounds of Delhi and Jaipur. But as the elections are approaching, situations like debates and fights have started developing among the party leaders. Now people are not shying away from attacking each other. A similar case has come to light from the capital Jaipur.

Police is locating such leaders and workers

About a dozen miscreants attacked Bharatiya Janata Party workers with iron rods and also pelted stones at them. However, after the incident the miscreants fled from the spot. Now the police is busy tracking down the miscreants. According to the information received from the police, BJP Mandal President Ramanand Gurjar and other supporters along with him were returning after taking stock of the preparations for the public relations program of the Bharatiya Janata Party. Meanwhile, this entire incident happened near Patan Dam in Bassi area. First the miscreants stopped the vehicle and then started attacking. Mandal President Ramanand Gurjar and his colleague Gendilal also got injured in this incident.

People running liquor vends attacked BJP workers

In this case, BJP workers say that the people who were attacked are party officials while the people who attacked are liquor contractors. BJP has been opposing such contractors for a long time. Due to this, people running liquor vends attacked BJP workers. People injured in the fighting say that the government is continuously punishing such criminals, which has boosted their morale.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT