पुलिस ने 13 दिन में की रिकॉर्ड 113 करोड़ की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी और सोना-चांदी जब्त

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है. चुनाव में धनबल का दुरुपयोग रोकने के लिए पुलिस की मुहिम का असर दिख रहा है और आचार संहिता लागू होने के बाद 13 दिन में रिकॉर्ड 113 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी और सोना-चांदी जब्त की गई है.

 0
पुलिस ने 13 दिन में की रिकॉर्ड 113 करोड़ की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी और सोना-चांदी जब्त
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पुलिस ने 13 दिन में की रिकॉर्ड 113 करोड़ की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी और सोना-चांदी जब्त

राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में धनबल के दुरुपयोग को रोकने के लिए पुलिस लगातार कड़ी नजर रख रही है. प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद 13 दिन में पुलिस ने 113 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी और सोना-चांदी जब्त की है. यह अपने आप में अनूठा रिकॉर्ड है. जबकि साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान 60 दिन में 65 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी और सोना-चांदी जब्त की गई थी.

व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी आईजी विकास कुमार का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार कई गुना अधिक जब्ती हो सकती है. अब तक करीब 15 करोड़ की अवैध शराब पकड़ी गई है. जबकि 38 करोड़ के मादक पदार्थ पुलिस ने जब्त किए हैं. साथ ही नकदी के अवैध लेन-देन पर भी प्रभावी शिकंजा कसा जा रहा है. करीब 15 करोड़ रुपये की नकदी अब तक जब्त की जा चुकी है. आईजी कुमार ने बताया कि हथियारों और सोना-चांदी के अवैध धंधे पर भी पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं. अब तक करीब 14 करोड़ रुपये का सोना-चांदी जब्त किया गया है.

प्रदेशभर में लगाए गए हैं दो हजार उड़नदस्ते : आईजी विकास कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर करीब 2000 उड़नदस्ते लगाए गए हैं. इन उड़नदस्तों ने अब तक करीब 8 करोड़ की धरपकड़ की है. प्रदेशभर में कुल 650 नाके लगाए गए हैं, जबकि अन्य राज्यों से लगती राजस्थान की सीमा पर 250 नाके लगाकर उन्हें सीसीटीवी से लैस किए गए हैं. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और अमृतसर-जामनगर भारतमाला सड़क के हर निकास पर पुलिस पिकेट लगाया गया है. भारतमाला सड़क राजस्थान में करीब 600 किलोमीटर और एक्सप्रेस-वे करीब 350 किलोमीटर में है.

पुलिस नाकों की विशेष कोडिंग : उन्होंने बताया कि इस मुहिम में जिले की विशेष टीमें, थानों की टीम, एसओजी और स्टेट क्राइम ब्रांच का भी सहयोग मिल रहा है. धरपकड़ की इस कार्रवाई में बांसवाड़ा, बाड़मेर, जोधपुर, भीलवाड़ा और अलवर आदि जिलों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. हर जिले के दैनिक प्रदर्शन का विश्लेषण कर निर्देश दिए जा रहे हैं. आईजी विकास कुमार ने बताया कि चुनाव में धनबल के दुरुपयोग को रोकने के लिए कई नवाचार किए गए हैं. राज्य में पहली बार सभी नाकों की आठ अंक की यूनिक कोडिंग की गई है. जिससे निगरानी, उत्तरदायित्व निर्धारण और विश्वसनीयता कायम हुई है.

एप के जरिए हर पल की सूचना अपडेट : प्रदेशभर की कार्रवाई की पुलिस मुख्यालय से दिन रात एक विशेष टीम मॉनिटरिंग कर रही है. तकनीकी एप के जरिए धरपकड़ और जब्ती की पल-पल की सूचना प्रकोष्ठ तक पहुंच रही है. संयुक्त दलों के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत साथ ही आसूचना संकलन और ऑपरेशन के लिए जिला पुलिस को प्रशिक्षित करने के लिए विशेष कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जा रहा है.

Police seized illegal liquor, drugs, cash and gold and silver worth a record Rs 113 crore in 13 days.

The police are constantly keeping a close watch to prevent misuse of money power in the assembly elections to be held next month in Rajasthan. In 13 days after the implementation of the election code of conduct in the state, the police have seized illicit liquor, drugs, cash and gold and silver worth Rs 113 crore. This is a unique record in itself. Whereas during the 2018 assembly elections, illicit liquor, drugs, cash and gold and silver worth Rs 65 crore were seized in 60 days.


IG Vikas Kumar, in-charge of Expenditure Monitoring Cell, says that this time there may be many times more seizures as compared to the last assembly elections. Till now, illicit liquor worth Rs 15 crore has been seized. Whereas the police have seized drugs worth Rs 38 crore. Apart from this, effective crackdown is also being tightened on illegal cash transactions. Cash worth around Rs 15 crore has been seized so far. IG Kumar said that the police is also keeping a close watch on the illegal trade of weapons and gold and silver. So far, gold and silver worth about Rs 14 crore has been seized.


Two thousand flying squads have been deployed across the state: IG Vikas Kumar said that on the instructions of the Election Commission, about 2000 flying squads have been deployed. These flying squads have so far seized around Rs 8 crore. A total of 650 checkpoints have been installed across the state, while 250 checkpoints have been installed on Rajasthan's border with other states and they have been equipped with CCTV. Police pickets have been installed at every exit of Delhi-Mumbai Expressway and Amritsar-Jamnagar Bharatmala Road. Bharatmala road is about 600 kilometers in Rajasthan and the expressway is about 350 kilometers.


Special coding of police checkpoints: He said that special teams of the district, teams of police stations, SOG and State Crime Branch are also getting support in this campaign. Districts like Banswara, Barmer, Jodhpur, Bhilwara and Alwar etc. have performed well in this crackdown. Instructions are being given after analyzing the daily performance of every district. IG Vikas Kumar said that many innovations have been made to prevent misuse of money power in elections. For the first time in the state, eight-digit unique coding of all checkpoints has been done. Due to which monitoring, accountability determination and credibility have been established.


Every moment information update through the app: A special team is monitoring the actions across the state day and night from the police headquarters. Through the technical app, every moment information about arrest and seizure is reaching the cell. Action is being taken through joint parties. Under the guidelines of the Election Commission, special workshops are also being organized to train the district police for intelligence collection and operations.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT