बीजेपी की तीसरी सूची आज जारी होने की संभावना, पीएम मोदी CEC की बैठक में लगाएंगे प्रत्याशियों के नामों पर मुहर

 0
बीजेपी की तीसरी सूची आज जारी होने की संभावना, पीएम मोदी CEC की बैठक में लगाएंगे प्रत्याशियों के नामों पर मुहर

बीजेपी की तीसरी सूची आज जारी होने की संभावना, पीएम मोदी CEC की बैठक में लगाएंगे प्रत्याशियों के नामों पर मुहर

जयपुर. बीजेपी की शेष 76 सीटों पर लगभग आम सहमति बन गई है. दिल्ली में मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी हुई कोर ग्रुप की बैठक में तकरीबन सभी नामों पर आम सहमति बना ली गई है. नड्डा के आवास पर मंगलवार शाम को शुरू हुई बैठक देर रात तक चली. पौने 7 घंटे के मंथन में सिंगल नाम के इस पैनल को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली CEC यानी केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जाएगा. उम्मीद की जा रही कि CEC की बैठक के बाद बीजेपी करीब 50 नामों की तीसरी सूची जारी कर सकती है.

पौने सात घंटे हुआ मंथन : बता दें कि प्रत्याशियों की तीसरी सूची को लेकर दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मंगलवार को रात में कोर ग्रुप की बैठक शुरू हुई. नड्डा के साथ बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे. इसके अलावा बैठक में प्रदेश बीजेपी से जुड़े सभी नेता जिसमें प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सहप्रभारी कुलदीप विश्नोई, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल और कैलाश चौधरी बैठक में शामिल रहे. करीब पौने सात घंटे तक चली इस कोर ग्रुप की बैठक में शेष बची 76 सीटों पर आम सहमति बना ली गई है. कोर ग्रुप से पहले प्रदेश के तमाम नेताओं ने प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के निवास पर भी मंथन किया. जोशी के आवास पर करीब चार घंटे मंथन हुआ था.

CEC की बैठक में आज अंतिम मुहर लगेगी : बताया जा रहा है कि कोर ग्रुप की बैठक में बीजेपी ने सभी शेष 76 सीटों पर अपना होमवर्क पूरा कर लिया है. सभी 76 सीटों पर दावेदारों को लेकर आम सहमति बन गई है. अब बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सिंगल नाम का पैनल रखा जाएगा, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम मुहर लगाएंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी आज देर शाम तक 50 नामों की तीसरी सूची जारी कर सकती है. इसके बाद शेष 26 नामों की सूची दो दिन बाद में जारी की जाएगी.

 

BJP's third list likely to be released today, PM Modi will approve the names of the candidates in the CEC meeting.

Jaipur. Almost a consensus has been reached on the remaining 76 seats of BJP. A consensus has been reached on almost all the names in the core group meeting held in Delhi on Tuesday in the presence of party national president JP Nadda and Union Home Minister Amit Shah. The meeting which started on Tuesday evening at Nadda's residence continued till late night. After brainstorming for seven and a quarter hours, this panel named Singal will be placed before the CEC i.e. Central Election Committee headed by Prime Minister Narendra Modi today. It is expected that after the CEC meeting, BJP can release the third list of about 50 names.

Brainstorming took place for seven and a quarter hours: Let us tell you that the core group meeting started on Tuesday night at the residence of BJP National President JP Nadda in Delhi regarding the third list of candidates. Union Home Minister Amit Shah was present in the meeting with Nadda. Apart from this, all the leaders associated with the state BJP were present in the meeting, including state election in-charge Prahlad Joshi, organization general secretary Chandrashekhar, state in-charge Arun Singh, former CM Vasundhara Raje, co-in-charge Kuldeep Vishnoi, state president CP Joshi, opposition leader Rajendra Rathore, state co-in-charge Vijaya Rahatkar, Union Ministers Gajendra Singh Shekhawat, Arjunram Meghwal and Kailash Chaudhary attended the meeting. In this core group meeting which lasted for about seven and a quarter hours, a consensus was reached on the remaining 76 seats. Before the core group, all the leaders of the state also brainstormed at the residence of state election in-charge Prahlad Joshi. There was a churning at Joshi's residence for about four hours.


The final seal will be given in the CEC meeting today: It is being said that in the core group meeting, BJP has completed its homework on all the remaining 76 seats. A consensus has been reached regarding the contenders for all 76 seats. Now a single name panel will be placed in the meeting of the Central Election Committee chaired by Prime Minister Narendra Modi on Wednesday, on which Prime Minister Narendra Modi will give the final approval. If party sources are to be believed, BJP may release the third list of 50 names by late evening today. After this, the list of remaining 26 names will be released after two days.