कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनावी टिकट से इंकार करने के लिए पार्टी को पत्र लिखकर अपनी इच्छा व्यक्त की

 0
कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनावी टिकट से इंकार करने के लिए पार्टी को पत्र लिखकर अपनी इच्छा व्यक्त की
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनावी टिकट से इंकार करने के लिए पार्टी को पत्र लिखकर अपनी इच्छा व्यक्त की

बीकानेर। प्रदेश में चुनावी मौसम में हर कोई टिकट के लिए अपने प्रयास कर रहा है। वहीं दूसरी ओर एक ऐसा नेता भी है जिसने अपनी पार्टी को पत्र लिखकर मांग की है कि उसे टिकट नहीं दिया जावे। बाड़मेर के गुढ़ामालानी से कांग्रेस के दिग्गज नेता हेमाराम चौधरी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े को पत्र लिखा है।

जिसमें बताया गया है कि अब वह राजनीति से सन्यास लेना चाहते है। पत्र में लिखा गया है कि उन्होने पार्टी कीसेव की है ओर पार्टी ने भी उन्हें पूरा मौका दिया है। अब आने वाले समय में चुनाव नहीं लडऩे का एलान करता हूं और पार्टी से अनुरोध किया है कि उन्हें टिकट नहंी दिया जावे। चौधरी ने पत्र के माध्यम से लिखा है कि अब किसी अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मौका दिया जावे।

Veteran Congress leader expressed his desire to refuse election ticket by writing a letter to the party.

Bikaner. In the election season in the state, everyone is making efforts for tickets. On the other hand, there is also a leader who has written a letter to his party demanding that he should not be given a ticket. Veteran Congress leader Hemaram Chaudhary from Gudhamalani, Barmer has written a letter to Congress National President Kharge.

In which it has been said that now he wants to retire from politics. It is written in the letter that he has saved the party and the party has also given him full opportunity. Now I announce that I will not contest elections in future and have requested the party not to give me the ticket. Choudhary has written through the letter that now any other Congress workers should be given a chance.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT