जल्द अमीर बनने के लालच में एल्विश यादव से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, आरोपी  गिरफ्तार

 0
जल्द अमीर बनने के लालच में एल्विश यादव से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, आरोपी  गिरफ्तार

जल्द अमीर बनने के लालच में एल्विश यादव से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, आरोपी  गिरफ्तार

बिगबॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. व्हाट्सएप कॉल के जरिए 17 अक्टूबर को एल्विश से रंगदारी मांगी गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शाकिर मतरानी गुजरात में RTO एजेंट का काम करता है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि जल्दी करोड़पति बनने के लालच में उसने एल्विश से रंगदारी मांगी थी.

एल्विश यादव से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि एल्विश यादव ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि उन्हें 17 अक्टूबर को व्हाट्सएप के जरिए एक कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने उनसे 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. साथ ही धमकाया कि अगर पैसे नहीं दिए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. एल्विश की शिकायत के बाद सेक्टर 53 थाना पुलिस ने जांच शुरू की. IPC 384, 386 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

बिगबॉस ओटीटी-2 जीतकर फेमस हुए एल्विश यादव

बता दें कि यूट्यूब पर वीडियो बनाकर फेमस हुए एल्विश यादव को बिगबॉस ओटीटी-2 में जाने का मौका मिला था.  इस शो में एल्विश ने अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए Big Boss OTT 2 का खिताब अपने नाम किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में एक कार्यक्रम का आयोजन कर एल्विश यादव को सम्मानित भी किया था. वहीं, पिछले दिनों  G-20 समिट के दौरान गुरुग्राम में एक गाड़ी से गमले चोरी किए गए थे, बताया जा रहा है कि वह गाड़ी एल्विश की थी, जिसके बाद वह एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए थे

In the greed of becoming rich soon, extortion money of Rs 1 crore was demanded from Elvish Yadav, accused arrested

A case of demanding extortion of Rs 1 crore from Bigg Boss OTT winner Elvish Yadav has come to light. On October 17, extortion was demanded from Elvish through WhatsApp call. Police took action in the case and arrested an accused from Gujarat. Accused Shakir Matrani works as an RTO agent in Gujarat. Initial investigation revealed that in the greed of becoming a millionaire quickly, he had demanded extortion money from Elvish.

Extortion of Rs 1 crore demanded from Elvish Yadav

ACP Crime Varun Dahiya said that Elvish Yadav gave a complaint to the police saying that he had received a call through WhatsApp on October 17. The caller had demanded extortion of Rs 1 crore from him. Also threatened that if the money is not given then be prepared to face consequences. After Elvish's complaint, Sector 53 police station started investigation. A case has been registered under IPC 384, 386 and the accused has been arrested. Now he will be taken on remand and interrogated.

Elvish Yadav became famous by winning Bigg Boss OTT-2

Let us tell you that Elvish Yadav, who became famous by making videos on YouTube, got a chance to go to Bigg Boss OTT-2. In this show, Elvish displayed his superior talent and won the title of Big Boss OTT 2. During this time, Chief Minister Manohar Lal had also honored Elvish Yadav by organizing a program in Gurugram. Recently, during the G-20 Summit, flower pots were stolen from a vehicle in Gurugram, it is being said that the vehicle belonged to Elvish, after which he was once again in the headlines.