संगठन स्थापना दिवस पर लगाए पेड़ पौधे गायों को खिलाया हरा चारा गुड़ भगवान से की प्रार्थना

 0
संगठन स्थापना दिवस पर लगाए पेड़ पौधे गायों को खिलाया हरा चारा गुड़ भगवान से की प्रार्थना

जन अधिकार सेना का मनाया आठवां स्थापना दिवस। विभिन्न कार्यक्रम किए आयोजित।


संगठन स्थापना दिवस पर लगाए पेड़ पौधे गायों को खिलाया हरा चारा गुड़ भगवान से की प्रार्थना


नोखा जन अधिकार सेना सामाजिक हिंदूत्ववादी संगठन के आठवा स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया । संगठन के स्थापना दिवस पर संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वप्रथम भूतनाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की तपश्चात विभिन्न तरह के पेड़ पौधे विभिन्न स्थानों पर संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा लगाए गए। वहीं अन्य कार्यक्रम के तहत गौ सेवा करते हुए गायों को हरा चारा गुड़ खिलाया और भी विभिन्न तरह के कार्यक्रम संगठन स्थापना दिवस पर आयोजित किए गए वही संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने कहा कि आज संगठन का आठवां स्थापना दिवस है

इस स्थापना दिवस पर पूरे राजस्थान भर में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर संगठन का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें गौ सेवा ,पेड़ पौधे लगाना मरीज को फल फ्रूट वितरण करना,विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर संगठन का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ में मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज नोखा क्षेत्र में भी संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

जन अधिकार सेना के स्थापना दिवस समारोह पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा शान्ति वन नोखा मे भगवान शिव का अभिषेक एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा, बीकानेर जिला सचिव मालचंद सारस्वत, कार्यकारिणी सदस्य शिव नाई ,तहसील सचिव निशा प्रजापत, पूर्णिमा पाण्डे, पण्डित राधेश्याम महाराज,मघाराम, रणजीत सिंह चौकीदार, शिव विश्नोई, नैनूराम तावणिया,गजानंद जस्सू,  महेश पारीक,पवन भार्गव, राकेश भार्गव आदि मौजूद रहे ।

Celebrated the eighth foundation day of Jan Adhikar Sena. Various programs were organised.


Planted trees and plants on organization foundation day, fed green fodder and jaggery to cows and prayed to God.


The eighth foundation day of Nokha Jan Adhikar Sena social Hindutva organization was celebrated with great pomp. On the foundation day of the organization, the officials and workers of the organization first went to the Bhootnath temple and offered prayers, after which various types of trees and plants were planted at different places by the officials of the organization. Under other programs, while doing cow service, cows were fed green fodder and jaggery and various other programs were organized on the foundation day of the organization. State Treasurer of the same organization, Kanaram Sharma said that today is the eighth foundation day of the organization.

On this foundation day, the foundation day of the organization is being celebrated by organizing various types of programs all over Rajasthan. In which the foundation day of the organization is being celebrated with great pomp by organizing various programs like cow service, planting trees, distributing fruits to the patients. Under this, the foundation day of the organization was celebrated with great pomp in Nokha area also.

On the foundation day celebration of Jan Adhikar Sena, the consecration of Lord Shiva and tree plantation program was organized by the officials of the organization at Shanti Van Nokha. In which State Treasurer Kanaram Sharma, Bikaner District Secretary Malchand Saraswat, Executive Member Shiv Nai, Tehsil Secretary Nisha Prajapat, Purnima Pandey, Pandit Radheshyam Maharaj, Magharam, Ranjit Singh Chowkidar, Shiv Vishnoi, Nainuram Tawaniya, Gajanand Jassu, Mahesh Pareek, Pawan Bhargava, Rakesh Bhargava etc. were present.