सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर किया जेठा नंद व्यास का अभिनंदन

 0
सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर किया जेठा नंद व्यास का अभिनंदन

सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर किया जेठा नंद व्यास का अभिनंदन

 वार्ड नंबर 17 सेक्टर नंबर 11 मुक्ता प्रसाद नगर में सैकड़ो युवा शक्ति और मातृशक्ति द्वारा अंकित भारद्वाज के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों ने जेठानंद जी व्यास का नव राजनीतिक जीवन की शुभेच्छा के साथ हार्दिक अभिनंदन किया गया ।
इस मौके पर पंडित विजय त्रिपाठी द्वारा विधि विधान द्वारा भगवान श्री राम दरबार का पूजन करने के पश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया ।
कार्यक्रम संयोजक अंकित भारद्वाज में बताया की जेठानंद जी व्यास हाल ही में हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक के पद से विमुक्त होकर सक्रिय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर नव राजनीतिक जीवन की शुरुआत की है और व्यास जी बीकानेर की पश्चिम विधानसभा से भाजपा के विधायक पद के प्रबल दावेदार है और विगत कई वर्षों से हिंदू जनमानस में अपनी गहरी पैठ रखते हैं और निर्विवाद रूप से हिंदुत्व की रक्षा के प्रति अपना दायित्व निभाते हैं। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को होने वाली हिंदू नव वर्ष धर्म यात्रा इन्हीं की सोच का सार्थक परिणाम है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और वह इसी प्रकार सनातन की रक्षार्थ निरंतर कार्य करते रहे।

जेठानंद जी व्यास ने अपने अभिभाषण में कहा मैंने संगठन के दिशा निर्देशों अनुसार कार्य करते हुए सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया है मुझे लगता है की जनता और संगठन दोनों का यह मानना है की हम सरकार और प्रशासन का अभिन्न अंग होकर जो कार्य कर रहे हैं उसको और बेहतर कर सकेंगे इन्हीं अपेक्षाओं को शिरोधार्य करके मैंने सक्रिय राजनीति में कदम रखने के लिए सहमति प्रदान कर दी।
मगर हमारे कार्य की शैली और तेवर पहले जैसे ही रहेंगे हमारे लिए हमेशा की तरह राष्ट्र और धर्म सर्वप्रथम रहेंगे अगर मौका मिला तो मैं 5 साल जनता के बीच रहकर जनता की सभी समस्याओं का हल करने का पूर्ण प्रयास करूंगा।
जय श्री राम और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

जेठानंद जी व्यास का माल्यार्पण करके भुर सिंह जी, नीलेंद्र शर्मा देवदत्त शर्मा सुरेश सियाग सोहनलाल कल्याणा सरोज देवी अनु सारस्वत महावीर प्रसाद पवार ने अभिनंदन किया
कार्यक्रम में युवा शक्ति से मुरली स्वामी जगबीर शर्मा विक्की छोटू सिंह बेरी साल सिंह नीमराना अभिषेक आजाद जितेंद्र चौधरी मुकेश भदानी वेद मेघवाल सुनील माथुर सतीश अरोड़ा राजाराम शिवनारायण सारस्वत राजकुमार सुमित अमर सिंह नरेंद्र चौधरी गोपाल सिवर विशाल सिंह गणेश बन्ना विक्रम सिंह महावीर बिश्नोई विष्णु रणजीत सिंह शेरा कॉम्बिट नंदू भदोरिया मृत्युंजय भारद्वाज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
 मातृशक्ति से कल्पना शर्मा भूमिका शर्मा विमला प्रजापत वर्षा चेतना मेहरा संजू यादव मधु प्रजापत रानी सुनीता राठौर सुमित्रा मेघवाल संजू आसेरी संतोष राय स्वाति तंवर भगवती सांखला सविता कृष्णा कविता मीनल आव्या भारद्वाज मधु गर्वी यादव सारिका मोक्षिता भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।