कांग्रेस के इस नेता को दसवीं बार टिकट, विरोधी नेता बोले- हम भी 15 साल से मेहनत कर रहे, हमारा क्या

 0
कांग्रेस के इस नेता को दसवीं बार टिकट, विरोधी नेता बोले- हम भी 15 साल से मेहनत कर रहे, हमारा क्या
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कांग्रेस के इस नेता को दसवीं बार टिकट, विरोधी नेता बोले- हम भी 15 साल से मेहनत कर रहे, हमारा क्या

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में चुनाव से पहले राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया है। सीएम के ओएसडी जिस सीट से टिकट मांग रहे थे उस सीट से पार्टी ने फिर से उसी नेता को टिकट दिया है जो पिछले नौ बार से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार पार्टी ने उन्हें दसवीं बार टिकट दिया है। 75 साल के यह नेता बीडी कल्ला कल्ला हैं। अब उनको टिकट देने से पार्टी के अन्य नेताओं में असंतोष फैल गया है। बीडी कल्ला को टिकट देने के बाद से इस्तीफे भी शुरू हो गए हैं।

1980 से पार्टी से जुड़े हैं बीडी कल्ला
1980 से पार्टी में शामिल बीडी कल्ला का टिकट इस बार तय नहीं था। राजनीति में आने के बाद वे लगातार पांच बार विधायक रहे। उसके बाद दो बार बाद में फिर विधायक रहे और फिर मंत्री बने। चार से पांच बार अलग अलग विभाग संभाले और विधानसभा अध्यक्ष तक रहे। 

लोकेश शर्मा को नहीं मिला टिकट
इस बार शिक्षा विभाग उनके पास था, जिसमें सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारी हैं। इस विभाग के कर्मचारी और शिक्षक इस बार उनसे नाराज चल रहे थे। यही कारण है कि सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने इस बार बीकानेर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली थी और पार्टी से टिकट मांग रहे थे। सीएम का हाथ होने के कारण उनको टिकट तय लग रहा था, लेकिन टिकट कल्ला को ही मिला है।

विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य राजकुमार किराड़ू नाराज
कल्ला को टिकट मिलने के बाद विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार किराडू ने विरोध शुरू कर दिया है। उन्होनें अपने तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया है। देर रात अपने बयान में उन्होंने कहा कि पंद्रह-बीस साल से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। कई राज्यों में जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस बार भी पार्टी ने मौका नहीं दिया। दसवीं बार कल्ला को टिकट दिया है। यह उन कार्यकर्ताओं के साथ धोखा है जो जमीन से जुड़े हुए हैं और पार्टी की हर तरह से सेवा कर रहे हैं। हम कल्ला का विरोध करेंगे चाहे कुछ भी हो जाए।

This Congress leader got ticket for the tenth time, opposition leader said - We too have been working hard for 15 years, what about us?

Bikaner. There is a big earthquake in politics before the elections in Bikaner district of Rajasthan. From the seat from which CM's OSD was seeking ticket, the party has again given ticket to the same leader who has been contesting elections for the last nine times. This time the party has given him ticket for the tenth time. This 75 year old leader is BD Kalla Kalla. Now giving him ticket has spread dissatisfaction among other party leaders. Resignations have also started after giving ticket to BD Kalla.

BD Kalla has been associated with the party since 1980.
The ticket of BD Kalla, who had been in the party since 1980, was not decided this time. After coming into politics, he was MLA for five consecutive terms. After that, he became MLA twice and then became a minister. He handled different departments four to five times and even served as Assembly Speaker.

Lokesh Sharma did not get the ticket
This time he had the education department, which has the highest number of government employees. This time the employees and teachers of this department were angry with him. This is the reason why CM's OSD Lokesh Sharma had prepared to contest elections from Bikaner this time and was seeking ticket from the party. Because of CM's hand, his ticket seemed certain, but only Kalla got the ticket.

Vipra Welfare Board member Rajkumar Kiradu angry
After Kalla got the ticket, Vipra Kalyan Board member and Rajkumar Kiradu, national general secretary of Rajiv Gandhi Panchayati Raj Organization, started protesting. He has resigned from all his posts. In his statement late night, he said that he has been serving the party for fifteen-twenty years. Going to many states and spreading propaganda. This time also the party did not give a chance. Kalla has been given ticket for the tenth time. This is a betrayal of those workers who are connected to the ground and are serving the party in every way. We will oppose Kalla no matter what.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT