श्री शिवप्रताप बजाज राजकीय विद्यालय में उत्साह पूर्वक मनाया गया जन्माष्टमी पर्व नन्हे मुन्ने विद्यार्थी बने कान्हा और राधा

 0
श्री शिवप्रताप बजाज राजकीय विद्यालय में उत्साह पूर्वक मनाया गया जन्माष्टमी पर्व नन्हे मुन्ने विद्यार्थी बने कान्हा और राधा

श्री शिवप्रताप बजाज राजकीय विद्यालय में उत्साह पूर्वक मनाया गया जन्माष्टमी पर्व नन्हे मुन्ने विद्यार्थी बने कान्हा और राधा

उदयरामसर, भगवान श्री कृष्ण का जीवन हमें प्रबंधन के गुर सीखाता है, उनकी वाणी भगवद्गीता के रूप में हमारी समस्याओं की निवारक बन सकती है। "कर्म करो और फल की चिंता मत करो" यह ध्येय वाक्य हमें धारण करना चाहिए। यह विचार श्री शिवप्रताप बजाज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर प्रधानाचार्य रतनलाल छलाणी ने व्यक्त किये।

 वरिष्ठ अध्यापक अतुल कुमार तिवारी ने भगवान श्री कृष्ण का जीवन परिचय विद्यार्थियों को कराया। विद्यार्थियों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अपने विचार रखें तथा नृत्य प्रस्तुत किए। छोटे-छोटे बच्चे आज कान्हा और राधा के रूप में विद्यालय पहुंचे यह लग रहा था मानो विद्यालय कृष्णमय हो गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अध्यापिका शैलजा बिश्नोई ने किया।

Janmashtami festival was celebrated enthusiastically in Shri Shiv Pratap Bajaj Government School, Kanha and Radha became little students

Udayaramsar, the life of Lord Shri Krishna teaches us the tricks of management, his words can become the solution to our problems in the form of Bhagavad Gita. We should adopt the motto "Do your work and don't worry about the result". This idea was expressed by Principal Ratanlal Chhalani on the occasion of Shri Krishna Janmashtami festival organized at Shri Shiv Pratap Bajaj Mahatma Gandhi Government School.

Senior teacher Atul Kumar Tiwari introduced the life of Lord Shri Krishna to the students. Students presented their views and dances on the occasion of Shri Krishna Janmashtami. Today small children reached the school in the form of Kanha and Radha, it seemed as if the school had turned black. The program was efficiently conducted by teacher Shailaja Bishnoi.