अटल ने शुरू किया चंद्रयान सफलता पाई मोदी ने गीत के साथ "एक रात चांद के साथ" कार्यक्रम की शुरुवात

 0
अटल ने शुरू किया चंद्रयान सफलता पाई मोदी ने गीत के साथ "एक रात चांद के साथ" कार्यक्रम की शुरुवात

अटल ने शुरू किया चंद्रयान सफलता पाई मोदी ने गीत के साथ "एक रात चांद के साथ" कार्यक्रम की शुरुवात

चंद्रयान 3 की सफलता अटल बिहारी वाजपई के सपने को साकार किया नरेंद्र मोदी ने– अर्जुनराम मेघवाल।बीकानेर सांसद सेवा केंद्र में "एक रात चांद के साथ" कार्यक्रम का आयोजन रखा गया इस कार्यक्रम में सामाजिक लोग, पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ केंद्रीय कानून मंत्री बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के साथ चांद पर गीत गाए गए संतो द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए अर्जुनराम मेघवाल ने कहा जिसमे संस्कृति को जीवित रखने के लिए पूर्णिमा की एक रात हमे घर की बत्तियां बंद कर चांद की रोशनी में रहकर हमारी संस्कृति को जीवित रखने के लिए हमारे बच्चो के साथ चंद्रमा की रोशनी में चर्चा करनी चाहिए आजकल घर में रहना छत पर नही जाना हमारी संस्कृति बनता जा रहा है

एक साल में 12 पूर्णिमा की रात पूरे परिवार के साथ एक रात चांद की रोशनी में बैठे भजन करे आध्यात्मिक बाते करे इन संस्कारों के बीज से आपके बच्चो के भविष्य की फसल लहलहा उठेगी चंद्रयान 3 के बारे में बोलते हुए अर्जुनराम मेघवाल ने बताया चंद्रयान 3 की सफलता अटल बिहारी वाजपई के सपने को साकार किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान की जब लेंडिग हुई पूरा देश झूम उठा था चंद्रयान 3 की लैंडिंग ने एक मेसेज दिया की कोई हार अंतिम पड़ाव नही है चंद्र यान 3 ने हमे ये सिखाया है। 

इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपई को याद करते हुए अर्जुनराम मेघवाल ने बताया एक बार अटल जी ने बताया 1993 में चंद्रमा पर बहुत कवियों ने लिखा है मैं भी लिखता था उन्होंने सपना देखा और अभियान चलाया हम चांद पर यान उतारेंगे अटल जी ने इसका नाम चंद्रयान रखा था पर वैज्ञानिकों ने कहा इसका नाम सोमयान रखा जाना चाहिए सोमयान नाम से अटल बिहारी वाजपई संतुष्ट नही थे और उन्होंने इसका नाम चंद्रयान पड़ा चंद्रयान अभियान चलता रहा कुछ सफलता 1999 में मिली फिर चंद्रयान 1 से शुरू होकर लगातार प्रयास से अब चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग हुई

सारे देश हमे चैलेंज कर रहे थे की आप साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग नही कर सकेंगे मेघवाल ने बताया खाना सबके घर बनता है पर किसी किसी के घर खाना स्वाद बनता है उसमे वो भाव होता है नरेंद्र मोदी जिनका भाव था और वैज्ञानिकों पर भरोसा जताया उनका हौसला बढ़ाया और आज नरेंद्र मोदी जी के भाव और विश्वास का नतीजा है आज हम चांद पर है किसी का जन्मदिन हो कोई आयोजन हो आप चांद की रोशनी में करो आपको संस्कृति जीवित रखने में खूब आनंद आएगा।

एक रात चांद के साथ कार्यक्रम में विजय आचार्य, राजेंद्र पंवार, मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, ताराचंद सारस्वत, गुमान सिंह राजपुरोहित, प्रियंका बेलान, विजय उपाध्याय हनुमान सिंह चावड़ा, दीपक पारीक, मांगीलाल मेघवाल, सुधा आचार्य, मनीष सोनी, पंकज अग्रवाल, जेठमल नाहटा, श्याम सिंह हांडला, पंकज पारीक, कमल गहलोत, विमल पारीक, मुल्तान बेद, के साथ सामाजिक गणमान्य व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Atal started Chandrayaan and got success. Modi started the program "Ek Raat Chand Ke Saath" with the song

Success of Chandrayaan 3 made Atal Bihari Vajpayee's dream come true by Narendra Modi - Arjunram Meghwal. "One night with the moon" program was organized at Bikaner MP Seva Kendra. Union Law Minister along with social people and party workers participated in this program, Bikaner. MP Arjunram Meghwal along with MP Arjunram Meghwal sang songs on the moon and presented bhajans by the saints. Arjunram Meghwal said that in order to keep our culture alive, we should switch off the lights of the house on a full moon night and stay in the light of the moon to keep our culture alive. Discussions should be held with children in the light of the moon. Nowadays, staying at home and not going on the terrace is becoming our culture. 12 full moon nights in a year, sit with the whole family one night in the light of the moon, do bhajans, talk about spiritual things, practice these rituals. The future crop of your children will flourish from the seeds. Speaking about Chandrayaan 3, Arjun Ram Meghwal said that the success of Chandrayaan 3 has come true. Prime Minister Narendra Modi has fulfilled the dream of Atal Bihari Vajpayee.
When Chandrayaan landed, the whole country was in a frenzy. The landing of Chandrayaan 3 gave a message that defeat is not the last stop. Chandrayaan 3 has taught us this.

Remembering Atal Bihari Vajpayee on this occasion, Arjun Ram Meghwal said that once Atal ji told that in 1993, many poets had written on the moon, I too used to write, he dreamed and launched a campaign, we will land a spacecraft on the moon, Atal ji named it Chandrayaan. But scientists said that it should be named Somyan. Atal Bihari Vajpayee was not satisfied with the name Somyan and he named it Chandrayaan. Chandrayaan mission continued. Some success was achieved in 1999, then starting from Chandrayaan 1, with continuous efforts, now Chandrayaan 3 was successful. The landing took place, all the countries were challenging us that you will not be able to do a soft landing on the South Pole. Meghwal said that food is prepared in everyone's home but in some people's home the food becomes tasty, it has the feeling of Narendra Modi who had the feeling and trust in scientists. Expressed his encouragement and today is the result of Narendra Modi ji's sentiments and belief that today we are on the moon, be it someone's birthday or any event, do it in the light of the moon, you will enjoy a lot in keeping the culture alive.

In the program with Ek Raat Chand, Vijay Acharya, Rajendra Panwar, Mohan Surana, Shyam Sundar Chaudhary, Tarachand Saraswat, Guman Singh Rajpurohit, Priyanka Belan, Vijay Upadhyay Hanuman Singh Chavda, Deepak Pareek, Mangilal Meghwal, Sudha Acharya, Manish Soni, Pankaj Aggarwal. , Jethmal Nahta, Shyam Singh Handla, Pankaj Pareek, Kamal Gehlot, Vimal Pareek, Multan Bed, along with social dignitaries and party workers were present.