बीकानेर: लाखों के धोखाधड़ी मामले में आरोपी द्वारा किए गए फर्जी इकरारनामों के साथ मुकदमा दर्ज

 0
बीकानेर: लाखों के धोखाधड़ी मामले में आरोपी द्वारा किए गए फर्जी इकरारनामों के साथ मुकदमा दर्ज

बीकानेर: लाखों के धोखाधड़ी मामले में आरोपी द्वारा किए गए फर्जी इकरारनामों के साथ मुकदमा दर्ज

बीकानेर। लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में कोतवाली पुलिस थाने के पीछे रहने वाले लोकेश्वर प्रसाद ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी के अनुसार शिवा बस्ती, किसमीदेसर मेें 7 जनवरी से 25 अक्टूबर तक के बीच में संजय दैया

और अनिल कुमार दैया ने परिवादी के साथ जानबूझकर धोखा किया और परिवादी के द्वारा दी गई अमानत स्वरूप रुपए 4 लाख 21 हजार हड़प लिये। प्रार्थी से धोखा करने की नियत से फर्जी तरीके से इकरारनामा भी लिखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

 

Bikaner: Case registered in fraud case worth lakhs with fake confessions made by the accused

Bikaner. A case of fraud worth lakhs has come to light. In this regard, Lokeshwar Prasad, who lives behind Kotwali police station in Gangashahar police station, has filed a case. According to the applicant, Sanjay Daiya was found in Shiva Basti, Kismidsar between 7 January to 25 October.

And Anil Kumar Daiya deliberately cheated the complainant and embezzled Rs 4 lakh 21 thousand as security given by the complainant. A fake agreement was also written with the intention of cheating the applicant. Police have registered the case and started investigation.