बीकानेर: राजकीय विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति  2020 वर्कशॉप का आयोजन

 0
 बीकानेर: राजकीय विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति  2020 वर्कशॉप का आयोजन

 बीकानेर: राजकीय विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति  2020 वर्कशॉप का आयोजन

राजकीय विधि महाविद्यालय मे राजस्थान राज्य उच्च शिक्षा काउंसिल के संयुक्त निदेशक प्रोफेसर डॉ.जय भारत सिंह की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व प्राचार्य डूंगर कॉलेज  डॉ. जीपी सिंह एवं प्राचार्य डूंगर कॉलेज प्रो. राजेंद्र पुरोहित उपस्थित रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रो. भगवाना राम विश्नोई ने वर्कशाप के प्रारूप को बताते हुए कहां की दिनांक 6 और 7 नवंबर को "कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम फॉर फैकेल्टी मेंबर्स ऑफ़ हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन अंडर नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020" विषय पर वर्कशाप आयोजित की जा रही है जिसमें चार सत्र होंगे और संभागीय स्तर पर विभिन्न विषय वेत्ताओ को आमंत्रित किया गया है इस वर्कशाप का आयोजन राजस्थान उच्च शिक्षा परिषद, राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर एवं ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।दो दिवसीय सेमिनार में 8 सत्र होंगे। जिसमें 50 के करीब सम्भागी शामिल होंगे।

Bikaner: National Education Policy 2020 workshop organized in Government Law College


A press conference was organized at the Government Law College in the presence of Professor Dr. Jai Bharat Singh, Joint Director of Rajasthan State Higher Education Council, in which former Principal Dungar College Dr. GP Singh and Principal Dungar College Prof. Rajendra Purohit was present. Addressing the press conference, Prof. Describing the format of the workshop, Bhagwana Ram Vishnoi said that a workshop is being organized on the topic "Capacity Building Program for Faculty Members of Higher Education Institution under National Education Policy 2020" on 6th and 7th November in which there will be four sessions and divisional level. Experts on various subjects have been invited. This workshop is being organized under the joint aegis of Rajasthan Higher Education Council, Government Law College, Bikaner and Knowledge Law PG College. There will be 8 sessions in the two-day seminar. In which around 50 participants will participate.