रविंद्र सिंह भाटी ने बढ़ाई भाजपा- कांग्रेस की टेंशन, पीएम मोदी के दौरे को लेकर आई ये खबर
रविंद्र सिंह भाटी ने बढ़ाई भाजपा- कांग्रेस की टेंशन, पीएम मोदी के दौरे को लेकर आई ये खबर
राजस्थान में पहले दो चरणों में जिन 25 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों ने पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस ने नेताओं के चुनावी दौरे के कार्यक्रम तय करना शुरू कर दिया है। केन्द्रीय नेताओं में राहुल गांधी का 11 अप्रेल का दौरा तय किया गया है। राहुल अनूपगढ़ की चुनावी सभा से श्रीगंगानगर और बीकानेर तथा फलौदी की सभा से जोधपुर, बाड़मेर, पाली लोकसभा क्षेत्रों को लेकर फोकस करेंगे।
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर सबकी नजरें हैं। कारण, बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रविंदर सिंह भाटी का मुकाबला कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और बीजेपी के कैलाश चौधरी से है। भाटी की चुनावी रैलियों में, खासकर बाड़मेर क्षेत्र में भारी भीड़ पहुंच रही है और वह शहर में चर्चा का विषय बन गए हैं। यह दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबले की ओर इशारा करते हुए बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। माना जा रहा है चौधरी के पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बाड़मेर में एक जनसभा करने की संभावना है। यानि भाटी के तूफान को रोकने पीएम खुद मैदान में पहुंचेंगे।