बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल गांवों में पहुंचे , मतदान की अपील की
बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल गांवों में पहुंचे , मतदान की अपील की
बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने मंगलवार को गाढ़वाला, किलचू, केसरदेसर, बोहरान, सुरधणा, गीगासर, पलाना, स्वरूपदेसर, बच्छासर आदि गांवों का दौरा कर कमल के फूल का बंटन दबाने की अपील की अर्जुनराम मेघवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में भारत में एक नये युग की शुरूआत हुई है। उन्होंने देश की जनता से जो भी वादा किया उसे पूरा किया है।
बात चाहे राम मंदिर निर्माण की हो या धारा 370 हटाने की। अब भी वे सरकार बनने के साथ ही आगामी सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत देश में अविस्मरणीय काम करने वाले है। इसके लिये आपका वोट योगदान के रूप में आवश्यक है। मेघवाल ने कहा कि आज जहां न केवल भारत की वैश्विक शक्ति बढ़ी है। बल्कि जनता को भी अनेक योजनाओं का लाभ मिला है। रोजगार व कौशल, उर्जा उत्पादन, कृषक कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुए है।
तो युवाओं का भविष्य सुरक्षित करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार ने अनेक ठोस कदम उठाएं है। इस मौके पर सरपंच आशाराम, सुनील, सुरेन्द्र, महेन्द्र, रामस्वरूप, राकेश, रामदयाल, उदाराम, सूरजाराम, चम्पाराम, मनोज कुमावत, रतनलाल, जेठाराम, करणाराम, शंकरलाल, मनोज कुमार, भागीरथ, राजेन्द्र कुमावत, राधे कुमावत, रामरतन गोदारा, गुलाब सिंह, केशरी सिंह,तोल सिंह, प्रेम रतन आचार्य, कान सिंह, नत्थू सिंह, जालमसिंह, मोहन सियाग, जगदीश सियाग,बीरमाराम सारण, ओमप्रकाश, नरूसिंह, जयपाल सिंह, राजूराम सहित क्षेत्र के ग्रामीण,व्यापारी,प्रबुद्वजन सहित अनेक जने शामिल रहे।