सुन री सखी ग्रुप के सदस्यों ने करवा चौथ मनाया, सामाजिक कार्यों में भी दिखाया सक्रिय योगदान

 0
सुन री सखी ग्रुप के सदस्यों ने करवा चौथ मनाया, सामाजिक कार्यों में भी दिखाया सक्रिय योगदान

सुन री सखी ग्रुप के सदस्यों ने करवा चौथ मनाया, सामाजिक कार्यों में भी दिखाया सक्रिय योगदान

बीकानेर 1 नवंबर 2023 "सुन  री सखी"  के सदस्यों ने मनाया करवा चौथ का त्यौहार
करवा चौथ से संबंधित खूब गेम्स रखे  विजेताओं को सुहाग से रिलेटेड प्राइज दिये गये सुन री सखी ग्रुप की ये ख़ासियत है कि पूरे साल के त्यौहार वन बाय वन प्रत्येक सदस्य को करने होते हैउसको विधि विधान से पुरी थीम के साथ मनाया जाता हैं

जिस से हमारी संस्कृति भी बनी रहती है। पूरे साल हर तीज त्यौहार को  बहुत ही धूम धाम से मनाने के साथ साथ सामाजिक सरोकार से संबंधित कार्यक्रम ग्रुप के 20 सदस्य मिलकर करते हैं इस ग्रुप की श्रीमती ऋतु मित्तल शैली जिंदल निशिता सुराना स्नेहा अग्रवाल प्रिया गर्ग स्वाती सुराना पिया कुक्कड़ प्रीति कटारिया सपना लेकर जयश्री रेणु  दीपिका चौधरी आदि सामाजिक कार्यों जहां जरूरत् हो वहाँ बिना किसी देखावे के करते रहते हैं

Members of Sun Ri Sakhi Group celebrated Karva Chauth, also showed active contribution in social work.

The members of Sun Ri Sakhi Group celebrated the festival of Karva Chauth, kept a lot of games related to Karva Chauth and gave prizes related to Suhaag to the winners. The specialty of Sun Ri Sakhi Group is that every member has to perform the festivals of the whole year one by one as per the rules and regulations. It is celebrated with a complete theme due to which our culture also remains intact.

Along with celebrating every Teej festival with great pomp throughout the year, 20 members of the group also organize programs related to social concerns. Mrs. Ritu Mittal Shaili Jindal Nishita Surana Sneha Aggarwal Priya Garg Swati Surana Piya Kukkad Preeti Kataria Sapna Lekar Jayshree Renu Deepika Choudhary etc. keep doing social work wherever needed without any ostentation.