कवयित्री-साहित्यकार ऋतू शर्मा को श्रेष्ठ सृजन सम्मान

 0
कवयित्री-साहित्यकार ऋतू शर्मा को श्रेष्ठ सृजन सम्मान

कवयित्री-साहित्यकार ऋतू शर्मा को श्रेष्ठ सृजन सम्मान


बीकानेर, 1 नवम्बर। विख्यात साहित्यकार कवयित्री ऋतू शर्मा की विभिन्न पुस्तकों के प्रकाशन एवं हाल ही में उनकी पुस्तक 'सरप्राइज' के लिए उन्हें मुरलीधर व्यास राजस्थानी कथा साहित्य का पुरस्कार मिलने पर बुधवार को शाकद्वीपीय समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें 'श्रेष्ठ सृजन सम्मान 2023' से सम्मानित किया।

श्रीमती शर्मा का सम्मान करने वालों में शंकर सेवग, विकास शर्मा, मनीष शर्मा, गोपाल शर्मा, राजेश शर्मा, शिवरतन, संजय शर्मा, वीणा शर्मा, उर्मिला शर्मा आदि गणमान्य जन सम्मिलित थे।  इस अवसर पर कवयित्री साहित्यकार ऋतु शर्मा को श्रीफल, पुष्पगुच्छ, शॉल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने सम्मान के लिए आभार ज्ञापित करते हुए ऋतु शर्मा ने कहा कि समाज द्वारा उनके सृजन एवं लेखन के लिए सम्मानित किए जाने पर वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं तथा यह शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज का संबल ही है

 जिससे आज समाज में महिला साहित्यकार व अन्य प्रतिभाएं अपने अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। श्रीमती शर्मा का बहुमान करते हुए शंकर सेवग ने उनकी उपलब्धियों का वर्णन किया और कहा कि ऋतु शर्मा के साहित्य में दर्शित उज्ज्वल संस्कारों से समाज के युवा एवं किशोर वर्ग को सही राह का अनुगमन करने में आसानी होती है वहीं उनसे प्रेरणा लेकर अन्य प्रतिभाएं भी निरंतर प्रकाश में आ रही हैं। उन्होंने ऋतु शर्मा को लेखन क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने हेतु अपनी मंगलकामनाएं प्रकट कीं।

Best creation award to poet-literateur Ritu Sharma


Bikaner, 1 November. On Wednesday, the officials of various organizations of Shakdweepiya Samaj honored her with 'Shrestha Srijan Samman 2023' for the publication of various books of renowned literary poet Ritu Sharma and recently she received the Murlidhar Vyas Rajasthani Fiction Award for her book 'Surprise'. Did.

Those who honored Mrs. Sharma included dignitaries like Shankar Sevag, Vikas Sharma, Manish Sharma, Gopal Sharma, Rajesh Sharma, Shivratan, Sanjay Sharma, Veena Sharma, Urmila Sharma etc. On this occasion, poetess and litterateur Ritu Sharma was honored with quince, bunch of flowers, shawl and memento. Expressing her gratitude for her honour, Ritu Sharma said that she is feeling proud to be honored by the society for her creations and writings and this is the strength of the Shakdweepiya Brahmin community.

Due to which today women writers and other talents in the society are progressing in their respective fields. While praising Mrs. Sharma, Shankar Sevag described her achievements and said that the bright values shown in the literature of Ritu Sharma make it easier for the youth and adolescent section of the society to follow the right path, while other talents also take inspiration from her. Coming into light. He expressed his best wishes to Ritu Sharma for establishing new dimensions in the field of writing.