योगी आदित्यनाथ बोले- राजस्थान में अराजकता का माहौल, इसका इलाज तो हनुमान जी की गदा में है

 0
योगी आदित्यनाथ बोले- राजस्थान में अराजकता का माहौल, इसका इलाज तो हनुमान जी की गदा में है
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

योगी आदित्यनाथ बोले- राजस्थान में अराजकता का माहौल, इसका इलाज तो हनुमान जी की गदा में है

अलवर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलवर के तिजारा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और अलवर सांसद बाबा बलकनाथ की नामांकन रैली में शिरकत की और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राजस्थान सरकार को योगी आदित्यनाथ ने जमकर आड़े हाथ लिया. सभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश शासन की बातें करते हुए राजस्थान सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए. साथ ही गाजा पट्टी का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि दुनिया देख रही है कि इजराइल तालिबानी सिद्धांत का इलाज कैसे करता है?.

अराजकता का इलाज हनुमान जी की गदा मेंः तिजारा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने सुना है कि तिजारा में जिसको प्रत्याशी बनाया है, वो अपने नाम के आगे बड़ी बड़ी उपमाएं लगाता है, लेकिन अराजकता का इलाज तो हनुमान जी की गदा में ही है. गहलोत सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकार मुआवजा देने में भेदभाव कर रही है, जबकि यह पैसा सरकार या मुख्यमंत्री का नहीं है, हम तो केवल कस्टोडियन होते हैं और पैसा जनता जनार्दन का होता है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'गहलोतजी' अब आपको आराम करना चाहिए और परिवर्तन का वाहक बनने के लिए बीजेपी को आगे बढ़ने देना चाहिए. उन्होंने कहा की अव्यवस्था पैदा करने वाली सरकार हमें नहीं चाहिए.

योगी ने कहा कि मैं अलवर में रामराज्य के कमल को खिलाने की मांग लेकर आया हूं. भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने और बेटियों की सुरक्षा में असफल सरकार हमें नहीं चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान का पैसा राजस्थान के ही लोगों के काम नहीं आ रहा है. एक तरफ आप गौ तस्करों का महिमा मंडन करते हैं, वहीं दूसरी तरफ आप संतों के आश्रम पर बुलडोजर चलवाते हैं. जनसभा के दौरान उन्होंने अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को नुकसान पहुंचाने की घटना का भी जिक्र किया.

यूपी में बेटी की सुरक्षा भी, संतों का सम्मान भीः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्थान की धरती हमारे लिए पुण्य की धरती है. अलवर से हम लोगों का नजदीक का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान का अपना गौरवशाली इतिहास है , लेकिन कांग्रेस इस इतिहास को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. योगी बोले कि देश में कांग्रेस का नाम ही समस्या और देश की सारी समस्या कांग्रेस की देन है. योगी आदित्यनाथ बोले कि यूपी में किसी गुंडे की हिम्मत नहीं की बेटी की तरफ देख भी ले,

यूपी में बेटी की सुरक्षा है, तो संतों का सम्मान भी है. योगी बोले कि अगर कांग्रेस राजस्थान चुनाव जीतती है, तो वह यहां तालिबानी मानसिकता थोप देगी. आरोप लगाते हुए कहा कि वे अगले कार्यकाल में राजस्थान के मंदिरों पर हमला करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जहां-जहां भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, वहां सुरक्षा और विकास दोनों है. मोदी जी ने जो कहा, वो करके दिखा दिया. प्रधानमंत्री मोदी देश को नई ऊचाइयों पर लेकर गए.

मैं कांग्रेस सरकार से पूछना चाहता हूं कि यूपी में डबल इंजन की सरकार है. वहां हमने 10 करोड़ लोगों को फ्री चिकित्सा का बीमा दे रखा है. सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है, लेकिन राजस्थान कहां है ? राजस्थान का पैसा राजस्थान के ही लोगों के काम नहीं आ रहा. एक तरफ आप गौ तस्करों का महिमा मंडन करते हैं, वहीं दूसरी तरफ आप संतों के आश्रम पर बुलडोजर चलवाते हैं.

 

Yogi Adityanath said - There is an atmosphere of anarchy in Rajasthan, its cure lies in Hanuman ji's mace.

Alwar. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath was on Tijara tour of Alwar on Wednesday. During this, he participated in the nomination rally of BJP candidate and Alwar MP Baba Balaknath and addressed the public meeting. During this, Yogi Adityanath fiercely attacked the Rajasthan government. During the meeting, Yogi Adityanath, while talking about Uttar Pradesh government, raised questions about the law and order of Rajasthan government. Also referring to Gaza Strip, Yogi said that the world is watching how Israel treats Taliban ideology.

The cure for anarchy is in Hanuman ji's mace: While addressing the public meeting organized in Tijara, Yogi Adityanath said that I have heard that the person who has been made the candidate in Tijara uses big metaphors before his name, but the cure for anarchy lies in Hanuman ji. It is in the mace itself. Regarding the Gehlot government, he said that the local government is discriminating in giving compensation, whereas this money does not belong to the government or the Chief Minister, we are only custodians and the money belongs to the public. Yogi Adityanath said that 'Gehlotji' now you should rest and let BJP move forward to become the vehicle of change. He said that we do not want a government that creates chaos.

Yogi said that I have come to Alwar with the demand of feeding the lotus of Ramrajya. We do not want a government that supports corruption and fails in protecting our daughters. He alleged that Rajasthan's money is not being used by the people of Rajasthan. On one hand you glorify cow smugglers, while on the other you get bulldozers running on the ashrams of saints. During the public meeting, he also mentioned the incident of damage to the 300 year old Shiva temple in Alwar.


Safety of daughter in UP, respect of saints also: UP Chief Minister Yogi Adityanath said that the land of Rajasthan is the land of virtue for us. We have a close relationship with Alwar. He said that Rajasthan has its own glorious history, but Congress is leaving no stone unturned to tarnish this history. Yogi said that the name of Congress is the problem in the country and all the problems of the country are the contribution of Congress. Yogi Adityanath said that no goon in UP has the courage to even look at his daughter.

In UP, there is safety for the daughter and there is also respect for the saints. Yogi said that if Congress wins Rajasthan elections, it will impose Talibani mentality here. Alleging that they will attack the temples of Rajasthan in the next term. Chief Minister Yogi Adityanath further said in his address that wherever there is a double engine government of BJP, there is both security and development. Modi ji did what he said. Prime Minister Modi took the country to new heights.

I want to ask the Congress government whether there is a double engine government in UP. There we have given free medical insurance to 10 crore people. All the schemes are being implemented effectively, but where is Rajasthan? Rajasthan's money is not of use to the people of Rajasthan itself. On one hand you glorify cow smugglers, while on the other you get bulldozers running on the ashrams of saints.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT