राजस्थान में बीजेपी आज कर सकती है तीसरी लिस्ट जारी, कोर ग्रुप की बैठक के बाद इन नामों पर बनेगी सहमति

 0
राजस्थान में बीजेपी आज कर सकती है तीसरी लिस्ट जारी, कोर ग्रुप की बैठक के बाद इन नामों पर बनेगी सहमति

राजस्थान में बीजेपी आज कर सकती है तीसरी लिस्ट जारी, कोर ग्रुप की बैठक के बाद इन नामों पर बनेगी सहमति

राजस्थान में मंगलवार को कांग्रेस की सूचियां आने के बाद बीजेपी भी आज अपनी तीसरी सूची जारी कर सकती है। इसको लेकर दिल्ली में मंगलवार रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर राजस्थान बीजेपी ग्रुप की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई भाजपा के नेता उपस्थित थे। बैठक में राजस्थान की शेष रही 76 विधानसभा सीटों के लिए गहन मंथन किया गया। 

सूत्रों के अनुसार 76 विधानसभा सीटों पर नाम के लिए सहमति बन चुकी है। माना जा रहा है कि बुधवार को भाजपा किसी भी समय अपनी तीसरी लिस्ट को उजागर कर सकती है। उधर कांग्रेस ने मंगलवार को चौथी और पांचवी सूची में कल 61 उम्मीदवारों की घोषणा की। इसके बाद सियासत की नजरें अब बीजेपी की तरफ टकटकी लगाए ठहर गई हैं।

76 विधानसभा सीटों पर नाम की हो सकती है घोषणा

बीती रात नड्डा के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई नेता भी उपस्थित थे। बीजेपी अब तक 200 विधानसभा सीटों में 124 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। अब बीजेपी को केवल 76 विधानसभा सीटों पर अपने नाम का ऐलान करना है। उधर, सूत्रों की माने तो तीसरी सूची को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में सहमति बन गई है। कयास यही है कि बुधवार को भाजपा अपनी तीसरी सूची जारी कर सकती है।

बीजेपी की तीसरी सूची में इन नेताओं का आ सकता है नाम

बीजेपी की तीसरी लिस्ट का सियासत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। क्योंकि अभी तक कई ऐसे दिग्गज नेता है। जिनका किसी भी लिस्ट में नाम नहीं आया है। इनमें पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, प्रभुलाल सैनी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी शामिल है। इसके अलावा कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पंडित सुरेश मिश्र को हवा महल, ज्योति खंडेलवाल को किशनपोल और रविंद्र भाटी को अशोक गहलोत के सामने सरदारपुरा से मैदान में उतारा जा सकता है।

 

BJP may release its third list in Rajasthan today, consensus will be reached on these names after the core group meeting.

After the Congress lists came out in Rajasthan on Tuesday, BJP can also release its third list today. Regarding this, a meeting of Rajasthan BJP Group was organized at the residence of BJP National President JP Nadda in Delhi on Tuesday night. Many BJP leaders including Union Home Minister Amit Shah were present in this meeting. In the meeting, intensive brainstorming was done for the remaining 76 assembly seats of Rajasthan.

According to sources, consensus has been reached for names of 76 assembly seats. It is believed that BJP can reveal its third list any time on Wednesday. On the other hand, Congress announced 61 candidates in the fourth and fifth lists on Tuesday. After this, the eyes of politics are now fixed on BJP.

Names may be announced on 76 assembly seats

BJP core group meeting was held at Nadda's residence last night. Many leaders including former Chief Minister Vasundhara Raje were also present in the meeting. BJP has so far declared the names of 124 candidates for 200 assembly seats. Now BJP has to announce its name only on 76 assembly seats. On the other hand, if sources are to be believed, a consensus has been reached in the BJP core group meeting regarding the third list. There is speculation that BJP may release its third list on Wednesday.

Names of these leaders may appear in BJP's third list

BJP's third list is being eagerly awaited in politics. Because till now there are many such veteran leaders. Whose name has not appeared in any list. These include former ministers Arun Chaturvedi, Prabhulal Saini and former state president Ashok Parnami. Apart from this, Pandit Suresh Mishra, who joined BJP from Congress, can be fielded from Hawa Mahal, Jyoti Khandelwal from Kishanpol and Ravindra Bhati from Sardarpura in front of Ashok Gehlot.