राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: जानें क्यूं एक साथ 4500 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा

 0
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: जानें क्यूं एक साथ 4500 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: जानें क्यूं एक साथ 4500 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अब पूरी तरह से तेज हो चुकी है। कांग्रेस और भाजपा द्वारा दो-दो प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के बाद अब यहां चुनावी माहौल भी बनना शुरू हो चुका है। हालांकि टिकट वितरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी में लगातार बगावत के सुर बढ़ते जा रहे हैं। फिर चाहे वह बात चित्तौड़गढ़ की हो या फिर अन्य कहीं, गलत टिकट वितरण को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

4500 कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया

ऐसा ही विरोध राजस्थान की मकराना विधानसभा सीट पर है। जहां भारतीय जनता पार्टी ने युवा नेता और सरपंच प्रकाश भाकर को टिकट नहीं दिया तो यहां पर पार्टी के 4500 कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। इनमें 3500 पन्ना प्रमुख,190 बूथ अध्यक्ष,5 से 4 मंडल अध्यक्ष, 17 आईटी संयोजक और तीन युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्षों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही पार्टी हाई कमान से मांग की है कि टिकट पर विचार करके पार्टी को टिकट बदलने के लिए तीन दिन का समय दिया है।

टिकट नहीं मिलने से बगावती हो रहे नेता

ऐसे में अब देखना होगा कि आखिरकार पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की सुनकर मकराना से टिकट को रिपीट कर पाती है या नहीं। आक्रोशित कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रकाश भाकर लगातार फील्ड में एक्टिव रहे। हर मोर्चे पर मौजूद प्रदेश सरकार का विरोध किया लेकिन फिर भी उन्हें नजर अंदाज कर दिया गया। और उनकी जगह सुमित्रा भींचर को टिकट दे दी गई है।

10 सीट ऐसी हैं जहां बीजेपी को हो सकता है नुकसान

कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि पार्टी प्रकाश भाकर को टिकट देती भी नहीं है तो यहां से प्रकाश निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। जिसका सबसे बड़ा खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को ही भुगतना पड़ेगा। आपको बता दे कि भारतीय जनता पार्टी में टिकट वितरण होने के बाद फिर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में करीब 10 सीट ऐसी हैं जहां भारतीय जनता पार्टी को बगावत का भारी नुकसान हो सकता है।

Rajasthan Assembly Elections 2023: Know why 4500 BJP workers resigned from the party together

The excitement for the assembly elections in Rajasthan has now fully intensified. After the release of two lists of candidates each by Congress and BJP, the election atmosphere has started forming here. However, voices of rebellion are continuously increasing in the Bharatiya Janata Party regarding ticket distribution. Be it Chittorgarh or anywhere else, there is anger among the party workers regarding wrong ticket distribution.

4500 workers left the party

Similar protest is taking place in Makrana assembly seat of Rajasthan. Where Bharatiya Janata Party did not give ticket to youth leader and Sarpanch Prakash Bhakar, here 4500 party workers have left the party. Of these, 3500 Panna Pramukhs, 190 Booth Presidents, 5 to 4 Mandal Presidents, 17 IT Convenors and three Yuva Morcha Mandal Presidents have resigned from their posts. Also demanded from the party high command that after considering the ticket, the party has been given three days time to change the ticket.

Leaders are rebelling due to not getting tickets

In such a situation, now it has to be seen whether the party is able to repeat the ticket from Makrana after listening to its workers or not. Angry workers say that Prakash Bhakar remained continuously active in the field. Opposed the state government on every front but still they were ignored. And Sumitra Bhinchar has been given the ticket in her place.

There are 10 seats where BJP may suffer loss.

Activists say that even if the party does not give ticket to Prakash Bhakar, Prakash will contest the elections as an independent candidate from here. Bharatiya Janata Party will have to bear the biggest brunt of this. Let us tell you that after the distribution of tickets in Bharatiya Janata Party, the protests are continuously increasing. There are about 10 seats in Rajasthan where the Bharatiya Janata Party may suffer huge losses due to rebellion.