क्या केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी होंगे राजस्थान के नए CM, अचानक उनको दिल्ली से जयपुर बुलाया

 0
क्या केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी होंगे राजस्थान के नए CM, अचानक उनको दिल्ली से जयपुर बुलाया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

क्या केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी होंगे राजस्थान के नए CM, अचानक उनको दिल्ली से जयपुर बुलाया

मध्य प्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की तरह राजस्थान में भी मुख्यमंत्री की रेस में चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य पर्यवेक्षक जयपुर पहुंच चुके हैं। जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के हेड क्वार्टर में विधायक दल की बैठक शुरू होने वाली है। सभी विधायक इस बैठक में शामिल होने के लिए आ चुके हैं । राजनाथ सिंह का स्वागत करने के लिए सीपी जोशी जो कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, वे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और उसके उनके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी वहां पहुंची । वसुंधरा राजे ने राजस्थानी रीति रिवाज से राजनाथ सिंह का स्वागत किया और उन्हें राजस्थानी पगड़ी पहनाई। उसके बाद सब लोग भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय के लिए रवाना हो गए।

अचानक सीएम रेस में आया केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का नाम
तमाम प्रक्रिया के बीच में अब एक चौकाने वाला नाम सामने आ रहा है, वह है केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का। कैलाश चौधरी राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं और फिलहाल केंद्र सरकार में मंत्री हैं । उन्हें जयपुर बुलाया गया है दोपहर 3:00 तक में जयपुर पहुंच जाएंगे।‌ इसके अलावा दिल्ली में उनके सरकारी आवास के पास सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है । चर्चा हो रही है कि जो चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है वह कहीं कैलाश चौधरी तो नहीं।

जाट समाज से आते हैं कैलाश चौधरी
कैलाश चौधरी जाट समाज से आते हैं और वह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भी करीबी माने जाते हैं । चर्चा है अगर उन्हें शीर्ष पद दिया जाता है तो कहीं ना कहीं वसुंधरा राजे भी इसमें बगावत नहीं करेंगे और पार्टी के नियमों को फॉलो करेंगी । लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। चर्चा यह भी है कि राजस्थान में दो डिप्टी सीएम बनाए जा रहे हैं। जिनमें ओबीसी समाज से एक डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी चल रही है।

वसुंधरा राजे सीएम रेस से चल रहीं बाहर
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिस तरह से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चौकाया है इस तरह से राजस्थान में भी चौकाया जा सकता है। ऐसे में पिछले कई दिनों से मेहनत कर रही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे इस रेस से लगभग बाहर दिख रही है।

Will Union Minister Kailash Choudhary be the new CM of Rajasthan, suddenly called him from Delhi to Jaipur.

Like Mohan Yadav in Madhya Pradesh and Vishnudev Sai in Chhattisgarh, a surprising name may emerge in the race for Chief Minister in Rajasthan too. Defense Minister Rajnath Singh and other observers have reached Jaipur. The legislative party meeting is about to begin at the head quarter of the Bharatiya Janata Party in Jaipur. All the MLAs have come to attend this meeting. To welcome Rajnath Singh, CP Joshi, who is the state president of Bharatiya Janata Party, reached Jaipur airport and along with him, former Chief Minister Vasundhara Raje also reached there. Vasundhara Raje welcomed Rajnath Singh in Rajasthani customs and made him wear Rajasthani turban. After that everyone left for the headquarters of the Bharatiya Janata Party.

Union Minister Kailash Choudhary's name suddenly appears in CM race
Amidst all the process, now a shocking name is emerging, that of Union Minister Kailash Choudhary. Kailash Chaudhary belongs to Rajasthan and is currently a minister in the Central Government. He has been called to Jaipur and will reach Jaipur by 3:00 pm. Apart from this, security has also been increased near his official residence in Delhi. It is being discussed whether the shocking name that may emerge is Kailash Choudhary.

Kailash Chaudhary comes from Jat community
Kailash Chaudhary comes from the Jat community and is also considered close to former Chief Minister Vasundhara Raje. There is discussion that if she is given the top post, then somehow Vasundhara Raje will not rebel in this and will follow the party rules. But it is too early to say anything right now. There is also discussion that two Deputy CMs are being made in Rajasthan. In which preparations are going on to make a Deputy CM from OBC community.

Vasundhara Raje is out of CM race
The way the top leadership of the Bharatiya Janata Party has shocked Madhya Pradesh and Chhattisgarh, it can be shocked in Rajasthan too. In such a situation, former CM Vasundhara Raje, who has been working hard for the last several days, seems almost out of the race.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT