संघ पृष्ठभूमि…बेहतरीन रणनीतिकार, सुनिल बंसल का नाम CM की रेस में शामिल

 0
संघ पृष्ठभूमि…बेहतरीन रणनीतिकार, सुनिल बंसल का नाम CM की रेस में शामिल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

संघ पृष्ठभूमि…बेहतरीन रणनीतिकार, सुनिल बंसल का नाम CM की रेस में शामिल

राजस्थान में अगला सीएम कौन होगा इसका इंतजार कुछ घंटो में खत्म होने वाला है। अबकि बार देखना दिलचस्प होगा कि केंद्रीय नेतृत्व किस पर भरोसा करता है। जिस तरह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर चौंकाने वाले नाम सामने आए, उसी तर्ज पर काम किया गया तो राजस्थान में भी किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाना तय माना जा रहा है। राजनीति गलियारों में कहा जा रहा है कि सुनील बंसल राजस्थान में सीएम का फेस हो सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह राजस्थान के रहने वाले हैं। सुनिल बंसल को एक कुशल संगठनकर्ता भी माना जाता है। आइए जानते सुनिल बंसल के बारें में…

राजस्थान के रहने वाले है बंसल
सुनील बंसल राजस्थान के रहने वाले हैं। उनका जन्म 20 सितंबर 1969 को हुआ था। वह छात्र जीवन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े थे। 1989 में वे राजस्थान विश्वविद्यालय के महासचिव चुने गये। बाद में उनका झुकाव आरएसएस की ओर हो गया। 1990 में आरएसएस प्रचारक बने। इसके बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया।

यूपी में चुनावी जीत के रणनीतिकार
सुनील बंसल वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। इसके अलावा उन्हें पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना का प्रभारी भी बनाया गया है। सुनील बंसल एक कुशल रणनीतिकार माने जाते हैं। इसका परिचय उन्होंने 2014 के लोकसभा प्रभारी रहते हुए उत्तर प्रदेश में दिया। लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद सुनील बंसल को यूपी का संगठन मंत्री बनाया गया था।

संघ पृष्ठभूमि से आते है बंसल
बीजेपी में संगठन महासचिव का पद लंबे समय से अहम रहे। इस पद पर नियुक्ति आरएसएस की राय से होती है। पूर्णकालिक प्रचारकों को संगठन महासचिव की जिम्मेदारी देने का चलन है। बीजेपी के लोग भी मानते हैं कि संगठन महासचिव केंद्रीय नेतृत्व की आंख, नाक और कान होते हैं। ऐसे में हर जगह उनका दबदबा है। इस पद के लिए आखिरकार पार्टी ने सुनील बंसल को चुना। इससे पहले राकेश जैन और नागेंद्र नाथ भी संगठन के महासचिव रह चुके हैं।

Sangh background…Excellent strategist, Sunil Bansal's name included in CM race

Rajasthan BJP CM Face: The wait to know who will be the next CM in Rajasthan is going to end in a few hours. This time it will be interesting to see whom the central leadership trusts. Just as surprising names emerged as Chief Ministers in Chhattisgarh and Madhya Pradesh, if work is done on the same lines, it is considered certain that a new face will be made the Chief Minister in Rajasthan too. It is being said in political circles that Sunil Bansal can be the CM face in Rajasthan. This is because he is a resident of Rajasthan. Sunil Bansal is also considered a skilled organizer. Let us know about Sunil Bansal…

Bansal is a resident of Rajasthan
Sunil Bansal is a resident of Rajasthan. He was born on 20 September 1969. He was associated with Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad since his student days. In 1989, he was elected General Secretary of Rajasthan University. Later he inclined towards RSS. Became an RSS pracharak in 1990. After this he decided to join BJP.

Election victory strategist in UP
Sunil Bansal is currently the National General Secretary of BJP. Apart from this, he has also been made in-charge of West Bengal, Odisha and Telangana. Sunil Bansal is considered a skilled strategist. He introduced it in Uttar Pradesh while he was in-charge of the Lok Sabha in 2014. After BJP's landslide victory in the Lok Sabha elections 2014, Sunil Bansal was made the Organization Minister of UP.

Bansal comes from Sangh background
The post of Organization General Secretary has been important in BJP for a long time. Appointment to this post is based on the opinion of RSS. There is a trend of giving the responsibility of organization general secretary to full-time campaigners. People of BJP also believe that the Organization General Secretary is the eyes, nose and ears of the central leadership. In such a situation, he has dominance everywhere. Ultimately the party chose Sunil Bansal for this post. Before this, Rakesh Jain and Nagendra Nath had also been general secretaries of the organization.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT